मणिपुर में पीएम मोदी ने की अपील, शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को करें पूरा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें. मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है.;

Update: 2025-09-13 08:29 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के चुराचांदपुर में एक सभा के संबोधित करते हुए कहा भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ और वहां के लोगों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, हमें संतोष है कि हाल ही में हिल्स और वैली में अलग-अलग ग्रुप्स के साथ समझौतों के लिए बातचीत हुई है. ये भारत सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है.

पीएम ने कहा, मैं मणिपुर के साथ हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें. मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है. 

मणिपुर को ले जायेंगे विकास के रास्ते पर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाएं. इसी कड़ी में मैं आज यहां आप सभी के बीच आया हूं. उन्होंने कहा, मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है. पीएम मोदी ने कहा, आज भारत बहुत तेजी से विकसित हो रहा है. हम बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. उन्होंने कहा, देशभर में गरीबों के लिए पक्के घर बनाने की योजना शुरू की गई है और इसका फायदा मणिपुर के भी हजारों परिवारों को भी मिला है. 

खराब मौसम के चलते सड़क के रास्ते पहुंचे चुराचांदपुर

इससे पहले जब पीएम मोदी इंफाल के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भारी बारिश हो रही थी. खराब मौसम के चलते उनके लिए चुराचांदपुर हेलिकॉप्टर से जाना संभव नहीं था. लेकिन भारी बारिश के बावजूद सड़क के रास्ते वे पहुंचे और सफर तय करने में उन्हें डेढ़ घंटे लगे. पीएम मोदी ने कहा, मेरा मन कहता है कि परमात्मा ने अच्छा किया कि मेरा हेलिकॉप्टर नहीं चला. और रास्ते में जो लोगों ने प्यार दिया उसका सिर झुकाकर नमन करता हूं. 

Tags:    

Similar News