मोदी के हाथ में एनडीए 3.O की कमान, शपथ की लगाई हैट्रिक
नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के बाद वो ऐसे दूसरे शख्स बने जिन्होंन हैट्रिक लगाई.;
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली और एनडीए की तीसरी बार कमान हाथ में आई है. उनके शपथ लेने के बाद दूसरे मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है. इस खास मौके पर भारत के पड़ोसी देशों (पाकिस्तान को छोड़कर)के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं. यह शपथ ग्रहण इस मायने में खास है क्योंकि जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे शख्स हैं जो देश की कमान तीसरी बार संभालेंगे.यह सरकार 2024 और 2019 की सरकार से इस मायने में अलग है क्योंकि बीजेपी अपने बलबूते जादुई आंकड़े 272 को नहीं छू सकी और सरकार बनाने के लिए जेडीयू और टीडीपी पर निर्भर है.
पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. खास बात यह है कि पंजाब में बीजेपी का खाता तक नहीं खुल सका था. तीन बार से सांसद रह चुके हैं.
बिहार से सतीश चंद्र दुबे को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये राज्यसभा के सांसद हैं. बिहार में बीजेपी के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक हैं.
राजस्थान से भागीरथ चौधरी को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये अजमेर से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
यूपी से कमलेश पासवान को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये बांसगांव से सांसद निर्वाचित हुए हैं.2009 से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए हैं.
तेलंगाना से बंडी संजय कुमार को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये करीमनगर से सांसद निर्वाचित हुए हैं.2020 से 23 तक तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं. लोकसभा के लिए दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.
उत्तराखंड से अजय टम्टा को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये अल्मोड़ा से सांसद निर्वाचित हुए हैं. तीसरी बार लोकसभा के सांसद चुने गए हैं.मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ये मंत्री रहे हैं.
केरल से सुरेश गोपी को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये त्रिशुर से सांसद निर्वाचित हुए हैं. 2021 में केरल विधानसभा का चुनाव हार गए थे. 2016 से 2022 तक राज्यसभा के सांसद भी रहे.
पश्चिम बंगाल से शांतनु ठाकुर को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये बनगांव से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
यूपी से बीएल वर्मा सिंह को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये राज्यसभा के सांसद है और पिछली मोदी सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
यूपी से कीर्तिवर्धन सिंह को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये यूपी के गोंडा से सांसद निर्वाचित हुए हैं. पांचवीं बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं.