NEET-UG Row: एनटीए के ऑफिस में घुसे एनएसयूआई के छात्र, लगाए नारे

नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई के सदस्य एनटीए के कार्यालय में घुस गए और 'एनटीए बंद करो' के नारे लगाए.

Update: 2024-06-27 16:39 GMT

NEET UG Row: नीट-यूजी परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्य गुरुवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के कार्यालय में घुस गए और 'एनटीए बंद करो' के नारे लगाए. एनएसयूआई के छात्र टेस्ट एजेंसी के ओखला स्थित कार्यालय में घुसे थे.

हालांकि, इस घटना के बारे में एनटीए के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एनएसयूआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र इकाई के कई सदस्य एनटीए की इमारत के अंदर नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) या नीट-यूजी एनटीए द्वारा 5 मई को आयोजित की गई थी. इसमें लगभग 24 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.परीक्षा के परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे. लेकिन इसके बाद बिहार जैसे राज्यों में पेपर लीक होने के अलावा अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे. फिलहाल सीबीआई इसकी जांच कर रही है.

देखें वीडियो

Tags:    

Similar News