NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, पहले दिन बिके 1.4 लाख पास
NHAI ने स्वतंत्रता दिवस पर FASTag Annual Pass लॉन्च किया। ₹3,000 का यह पास एक साल या 200 ट्रिप्स तक मान्य रहेगा. पहले दिन 1.4 लाख बुकिंग हुई.;
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यात्रियों की सुविधा के लिए FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है. इस सालाना पास का लाभ देशभर के चुनिंदा राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर करीब 1,150 टोल प्लाज़ा पर मिलेगा. इस नई सुविधा की आधिकारिक बुकिंग और एक्टिवेशन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है, जिसे उपयोगकर्ता घर बैठे ऑनलाइन ही पूरा कर सकते हैं.
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग
फास्टैग एनुअल पास को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लॉन्चिंग के पहले ही दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख उपयोगकर्ताओं ने यह पास खरीदा और एक्टिवेट किया. इसके अलावा, पहले दिन टोल प्लाज़ाओं पर 1.39 लाख से अधिक ट्रांज़ैक्शन दर्ज किए गए.
बताया जा रहा है कि हर समय लगभग 20,000–25,000 यूजर्स राजमार्गयात्रा ऐप का उपयोग कर रहे हैं. पास एक्टिव होने के बाद यूजर्स को टोल शुल्क शून्य कटौती का एसएमएस तुरंत मिल रहा है.
यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतज़ाम
NHAI ने इस सुविधा को सुचारु रूप से लागू करने के लिए हर टोल प्लाज़ा पर अपने अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. साथ ही, उपयोगकर्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन 1033 को और मजबूत किया गया है. इसके तहत 100 से अधिक अतिरिक्त अधिकारियों को जोड़ा गया है, ताकि तुरंत सहायता मिल सके.
क्या है FASTag Annual Pass?
FASTag Annual Pass एक साल या 200 ट्रिप्स (जो भी पहले पूरा हो) तक के लिए मान्य रहेगा. इसके लिए उपयोगकर्ताओं को ₹3,000 का भुगतान करना होगा. यह पास केवल प्राइवेट वाहनों (कार, जीप, वैन) पर लागू होगा.
कमर्शियल वाहनों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. पास को NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप से खरीदा या एक्टिवेट किया जा सकता है.
एक्टिवेट करने की प्रक्रिया
फास्टैग एनुअल पास को सक्रिय करने के लिए उपयोगकर्ताओं को यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
राजमार्गयात्रा ऐप पर जाएं और Annual Toll Pass टैब चुनें.
बुकिंग के लिए Activate पर क्लिक करें.
आगे बढ़ने के लिए Get Started पर क्लिक करें.
अब वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें, जिस पर OTP आएगा.
OTP दर्ज करने के बाद पेमेंट गेटवे पर जाकर ₹3,000 का भुगतान करें.
भुगतान पूरा होने के बाद 2 घंटे के भीतर फास्टैग एनुअल पास आपके वाहन के लिए सक्रिय हो जाएगा.
ध्यान रखने योग्य बातें
पास एक्टिवेट करने से पहले सुनिश्चित करें कि FASTag आपके वाहन के चेसिस नंबर से लिंक न हो.
FASTag का VRN (Vehicle Registration Number) से रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
भुगतान करने से पहले ऐप पर दिखाई जा रही वाहन की डिटेल को ध्यान से जांचें.
पास खरीदने के लिए केवल NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्गयात्रा ऐप का ही उपयोग करें. किसी अन्य वेबसाइट या ऐप से खरीदने पर फ्रॉड का खतरा हो सकता है.