जो PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं,उन IFS अफसर निधि तिवारी को जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई प्राइवेट सेक्रेटरी (PS) के रूप में भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल लागू होगा।;
पीएम मोदी की नई प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्त का आदेश डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने जारी किया है। कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
कौन हैं निधि तिवारी?
2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत रही हैं। उन्हें नवंबर 2022 में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था।
निधि तिवारी इससे पहले विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
कैसे मिली यह बड़ी जिम्मेदारी?
आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय में पहले से ही कार्यरत रही हैं। इसी वजह से उनके प्रशासनिक अनुभव और नीतिगत समझ को देखते हुए उन्हें यह पद सौंपा गया है। वह तुरंत इस पद को ग्रहण करेंगी।
निधि तिवारी की नई भूमिका क्या होगी?
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि निधि तिवारी प्रधानमंत्री की दिनचर्या और सरकारी कार्यों का समन्वय देखेंगी। महत्वपूर्ण फाइलों और नीतिगत निर्णयों पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। यही नहीं, वो पीएम मोदी के अंतरराष्ट्रीय और कूटनीतिक मामलों में सलाहकार की भूमिका निभा सकती हैं।
निधि तिवारी की नियुक्ति कितनी अहम?
यह नियुक्ति पीएमओ में महिला अधिकारियों की प्रभावी भागीदारी को भी दर्शाती है। साथ ही, यह इंगित करता है कि मोदी सरकार प्रशासनिक सेवाओं में कुशल और अनुभवी अधिकारियों को प्राथमिकता दे रही है।