'वो तो चलता रहता है', मेलोनी के साथ वायरल मीम्‍स पर बोले PM मोदी?

PM Modi: इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के एक वीडियो के बाद "मेलोडी मीम" वायरल हो गया था, जिसमें दोनों नेता एक साथ हंसते हुए दिखाई दिए थे.;

Update: 2025-01-10 13:36 GMT

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले पॉडकास्ट में जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने बड़े सहज तरीके से कई रोचक सवाल पूछे हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा चर्चा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) से संबंधित सवाल की हो रही है. हुआ यूं कि निखिल कामथ ने हल्के-फुल्के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) से जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) के साथ वायरल हो रहे मीम्स को लेकर एक सवाल किया?

कामथ ने पूछा कि क्या मोदी (pm modi) ने ऑनलाइन वायरल होने वाले मीम्स देखे हैं तो प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए सवाल को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वो तो चलता रहता है. उन्होंने आगे साफ किया कि वह मीम्स या ऑनलाइन चैटिंग के बारे में सोचने में समय बर्बाद नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं खाने का शौकीन नहीं हूं, किसी भी देश में जो भी वेजेटेरियन परोसा जाता है, मैं खुशी से खाता हूं. पीएम मोदी (pm modi)ने जीवन और भोजन को लेकर अपने विचार जाहिर किए. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझे मेनू देता है तो मैं तय नहीं कर पाऊंगा कि क्या खाऊं. मैं खाने का शौकीन नहीं हूं.

उन्होंने यह भी शेयर किया कि संघ के लिए काम करने के अपने शुरुआती दिनों में, वह रेस्तरां में खाना ऑर्डर करने के लिए अरुण जेटली की मदद लेते थे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेन्यू में बताई गई डिश और मेरे सामने रखा खाना एक ही चीज है या नहीं, मुझे जानकारी नहीं है, मैं अज्ञानी हूं. क्योंकि मैंने वह प्रवृत्ति विकसित नहीं की है. इसलिए मुझे इसके बारे में ज्यादा समझ नहीं है. इसलिए मैं हमेशा अरुण जी से मेरे लिए खाना मंगवाने के लिए कहता था. बस वह शाकाहारी होना चाहिए.

पीएम मोदी (pm modi) ने अपने शुरुआती दिनों के किस्से भी शेयर किए. जैसे रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते समय हिंदी सीखना. उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आप गुजराती हैं, आपको हिंदी कैसे आती है? मैं उनसे कहता हूं कि मैंने स्टेशन पर विक्रेताओं से बात करते हुए इसे सीखा है.


Full View

बता दें कि इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के एक वीडियो के बाद "मेलोडी मीम" वायरल हो गया था, जिसमें दोनों नेता एक साथ हंसते हुए दिखाई दिए थे. शिखर सम्मेलन के बाद एक ट्वीट में मोदी ने यह भी लिखा था कि भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे! जब मेलोनी (Georgia Meloni) ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था. सेल्फी वीडियो लेने वाली मेलोडी ने पोस्ट को कैप्शन दिया कि मेलोडी टीम की ओर से नमस्ते। यह मीम बहुत जल्दी वायरल हो गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लाखों लोगों ने देखा था.

Tags:    

Similar News