किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक JCO शहीद, तीन जवान घायल

किश्तवाड़ के भारत रिज में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. 3 से 4 आतंकियों के घिरे होने की बात सामने आ रही है. JCO नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए हैं.

Update: 2024-11-10 18:30 GMT

JCO Martyred Kishtwar J&K : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के एक JCO ( जूनियर कमांड ऑफिसर ) शहीद हो गए जबकि तीन जवान घायल हो गए. शहीद JCO का नाम नायब सूबेदार राकेश कुमार था. वे अपने साथियों के साथ मिलकर किश्तवाड़ के भारत रिज में शुरू किये गए आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल थे. कुछ दिनों पहले ही इलाके में दो सुरक्षा गार्ड को आतंकियों ने मार दिया था, जिसके बाद से ही आतंकियों की तलाश तेज कर दी गयी थी.


X पर दी जानकारी
सेना की वाइट नाईट कोर की तरफ से सोशल मीडिया साईट X पर जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि नायब सूबेदार राकेश कुमार 9 नवम्बर को भारत रिज में शुरू हुए ऑपरेशन का हिस्सा थे. X पर ही जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि 10 नवंबर 24 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर, #सुरक्षा बलों द्वारा #भारत रिज #किश्तवाड़ क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. यह वही समूह है जिसने दो दिन पहले किश्तवाड़ क्षेत्र में 02 निर्दोष ग्रामीणों (ग्राम रक्षा रक्षकों) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हुई.


3 से 4 आतंकियों के घिरे होने का अनुमान
बताया जा रहा है कि रविवार को ताजा मुठभेड़ सुबह 11 बजे शुरू हुई. सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने भारत रिज में आतंकवादियों को घेर लिया था, जिसके बाद आतंकियों की तरफ से गोली चलायी गयी और मुठभेड़ शुरू हो गयी. बता दें कि इसी जगह से कुछ दूर पहले ग्राम रक्षकों नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे.


Tags:    

Similar News