आधे घंटे नहीं आधी सदी पीछे, पहलगाम पर पाकिस्तान को ओवैसी ने सुनाई खरी खरी

पहलगाम आतंकी हमले की तुलना AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने ISIS से की। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना को लताड़ लगाते हुए कहा कि आधे घंटे नहीं आधी सदी पीछे हैं।;

Update: 2025-04-28 05:06 GMT
AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि बेहर होता कि आप अमन की राह पर चलते।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से वह खुलकर पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 सैलानियों को गोलीबारी में निशाना बनाया था, जिसके बाद से ओवैसी लगातार पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं।

पाकिस्तान पर तीखा हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओवैसी ने कहा, "आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप खवारिजी से भी बदतर हैं। यह साबित करता है कि आप ISIS के वारिस हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मजहब पूछकर मासूम लोगों की हत्या करना इस्लाम नहीं सिखाता।"

पाकिस्तान की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी बोले, "वो (पाकिस्तान) भारत से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं। हमारी सेना का बजट उनके देश के कुल बजट से कहीं ज्यादा है। पाकिस्तानी नेताओं को भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देना बंद करना चाहिए। अगर वो किसी अन्य देश के निर्दोष नागरिकों पर हमला करेंगे, तो उन्हें करारा जवाब मिलेगा।"

पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों पर प्रतिक्रिया

ओवैसी की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब पाकिस्तान सरकार के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दी थी। अब्बासी ने कहा था कि गौरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलें भारत के लिए तैयार रखी गई हैं। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार भी भारत को युद्ध की धमकियां दे चुके हैं। तरार ने हाल ही में कहा कि अगर पाकिस्तान का पानी रोका गया, तो उसे युद्ध का ऐलान माना जाएगा।

सरकार के साथ खड़े ओवैसी

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहलगाम हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने के बयान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रहित में सरकार के हर ठोस कदम का समर्थन करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि न्याय तभी संभव है जब आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जवाबदेही तय की जाएगी। हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत में ओवैसी ने पीड़ित परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग दोहराई।

Tags:    

Similar News