पहलगाम से पहले दूसरे हमलों में भी शामिल थे आतंकी, पाक हैंडलर्स से नाता
पहलगाम हमले में शामिल आतंकी पहले के हमलों में हिस्सा रहे हैं। यही नहीं ये पाकिस्तानी हैंडलर्स के भी संपर्क में थे।;
पहुलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर तरफ हमलावरों को सख्त सजा दिलाने की मांग उठ रही है। इसी बीच जांच में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस हमले का मुख्य आरोपी पाकिस्तान का नागरिक हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान है। मूसा पिछले एक साल से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय था और सुरक्षाबलों व बाहरी मजदूरों पर हमलों में शामिल रहा है।
हमलावरों के पहाड़ों में छिपे होने की आशंका
जांच एजेंसियों के अनुसार, मूसा मंगलवार को बैसरन मैदान में पर्यटकों पर हमला करने के बाद चार अन्य आतंकियों के साथ पीर पंजाल की ऊँचाई वाली पहाड़ियों में छिपा हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन चार अन्य आतंकवादियों की पहचान कर ली है—
अली भाई उर्फ तल्हा (पाकिस्तानी)
आसिफ फौजी (पाकिस्तानी)
आदिल हुसैन थोकर (अनंतनाग)
अहसान (पुलवामा)
पुलिस ने चश्मदीदों की मदद से इन आतंकियों के स्केच भी तैयार कर सार्वजनिक कर दिए हैं।
लश्कर और अन्य आतंकी समूहों से जुड़े तार
गोपनीय सूत्रों के अनुसार, मूसा सिर्फ लश्कर-ए-तैयबा से ही नहीं, बल्कि घाटी में सक्रिय अन्य पाक समर्थित आतंकी संगठनों से भी संपर्क में था। एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए व्यापक जांच में जुटी हैं। इसके साथ ही, साइबरस्पेस की भी छानबीन की जा रही है, खासकर उन स्थानीय लोगों की गतिविधियों पर नजर है जो पिछले कुछ महीनों में एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए लश्कर और द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े रहे और बाहरी लोगों को निशाना बनाने की साजिशों में शामिल थे।
200 से अधिक गिरफ्तारियां, इनाम की घोषणा
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों और ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ तेज़ी से चल रही है। अब तक 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कई पूर्व आतंकी भी शामिल हैं। हालांकि, पूछताछ के बाद ज्यादातर को रिहा कर दिया गया है।इस बीच, पुलिस ने आतंकियों से जुड़ी पुख्ता जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।