LoC पर पाकिस्तान की तरफ से रात भर फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर रातभर फायरिंग हुई है। भारतीय फौज का कहना है कि पाकिस्तान की हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।;
Line of Control Firing News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में गहरा आक्रोश है। इस हमले की पृष्ठभूमि में, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से रातभर कई चौकियों से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने छोटे हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय पक्ष की ओर से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। मामले की जांच और विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
सीजफायर समझौते पर फिर उठे सवाल
सीमापार से हो रही गोलीबारी ऐसे समय में सामने आई है जब यह अटकलें तेज हैं कि भारत, पाकिस्तान के साथ 2021 में हुआ संघर्ष विराम समझौता रद्द कर सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया हो; पहले भी कई बार ऐसे प्रयास सामने आ चुके हैं।
सेना प्रमुख का श्रीनगर दौरा
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। वे वहां जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा करेंगे। साथ ही, पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघन के प्रयासों पर भी नजर डालेंगे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है।
फरवरी में भी पुंछ में हुआ था हमला
इससे पहले, फरवरी में भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में एलओसी पर भारतीय चौकियों पर हमला किया था, जिसका भारतीय सेना ने सख्त जवाब दिया था। वर्तमान गोलीबारी की घटना ऐसे समय में हुई है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और 17 अन्य घायल हुए। इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।