कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई संसद की कार्यवाही, ऑपरेशन सिंदूर पर छिड़ा संग्राम

विपक्ष कई बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, हालांकि सरकार का कहना है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया।;

Update: 2025-07-21 14:59 GMT
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा 4 बार स्थगित हुई।

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत सोमवार को भारी हंगामे के साथ हुई। सत्र शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने तख्तियां लहराते हुए जोरदार नारेबाजी की और ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में तत्काल चर्चा की मांग उठाई।

यह सब उस समय हो रहा था जब लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा था। स्थिति बिगड़ती देख लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों से शांत रहने की अपील की, लेकिन जब वे नहीं माने तो सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

शाम चार बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के लगातार विरोध और हंगामे के कारण एक बार फिर बाधित हो गई। अंततः लोकसभा की कार्यवाही 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्षी दलों की मांग थी कि सरकार का प्रमुख होने के नाते प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर जवाब दें। इसके चलते लोकसभा 4 बार स्थगित हुईं।

इसी तरह, राज्यसभा में भी हंगामे का असर देखने को मिला और उसकी कार्यवाही भी 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के अलावा भी कई मुद्दे हैं, जिन पर विपक्ष बहस की मांग कर रहा है। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है।



Tags:    

Similar News