Monsoon Session Live: दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्ता और विपक्ष में सार्थक कार्यवाही पर सहमति बनी है। लेकिन पहले दिन दोनों के बीच तल्खी नजर आई।;
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्ता और विपक्ष में सार्थक कार्यवाही पर सहमति बनी है। लेकिन पहले दिन दोनों के बीच तल्खी नजर आई।
बुधवार को दोपहर 12 बजे राज्यसभा बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक होगी।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। बता दें इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक में, विपक्ष ने प्रधानमंत्री की सदन में उपस्थिति पर ज़ोर देने का फ़ैसला किया है ताकि वे ज़रूरी मुद्दों पर सवालों के जवाब दे सकें।
1. पहलगाम आतंकी हमला
2. ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान
3. बिहार एसआईआर प्रक्रिया
4. परिसीमन
5. दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार
6. एआई 171 विमान दुर्घटना
7. मणिपुर गृहयुद्ध
ये जनता के मुद्दे हैं और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए
संसद में विपक्ष की सदन रणनीति के समन्वय पर चर्चा के लिए आज भारतीय ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाई गई।
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के इस्तीफे सहित चर्चा की अपनी-अपनी मांगों पर ज़ोर देने पर हंगामा। हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सीपीआई सांसद संतोष कुमार पी ने उपराष्ट्रपति के "अभूतपूर्व" इस्तीफे पर चर्चा की मांग करते हुए नोटिस पेश किया। हरिवंश ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत प्रस्तुत सभी अन्य नोटिसों के साथ इस नोटिस को भी अस्वीकार कर दिया।
माननीय उपराष्ट्रपति के पद के रिक्त होने की संभावना संविधान में निहित है। आगे की संवैधानिक प्रक्रिया के संबंध में जब भी कोई सूचना प्राप्त होगी, उसे साझा किया जाएगा।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई और माणिकम टैगोर ने बिहार में चल रहे SIR अभ्यास पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion) लोकसभा में पेश किया है। वहीं ओडिशा के बालासोर में एक छात्र द्वारा आत्मदाह और उसकी मौत की दुखद एवं विचलित कर देने वाली घटना पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद सप्तगिरी शंकर उलक ने भी स्थगन प्रस्ताव दिया है।