ऑपरेशन सिंदूर के बारे अब NDA के मुख्यमंत्रियों को जानकारी देंगे पीएम
ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों पर बात करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने NDA के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया है।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बारे अब एनडीए के मुख्यमंत्रियों को जानकारी देने वाले हैं। NDA के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को 25 मई को दिल्ली बुलाया जा रहा है।
इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आने की संभावना है। इसके अलावा महाराष्ट्र से दोनों उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी उस बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में न सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जाएगी, बल्कि मौजूदा राजनीतिक स्थितियों पर भी बात होने की संभावना है। माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से छिड़े सैन्य संघर्ष के बीच अचानक सीजफायर के एलान से जो तबका नाराज बताया जा रहा है, उसको लेकर भाजपा का नेतृत्व गंभीर है।
ऐसे में 25 मई को बुलाई गई बैठक एनडीए के सहयोगियों को भरोसे में लेने की कवायद भी मानी जा रही है। बीजेपी की कोशिश है कि ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाए।
यही नहीं इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति से भी बचने की सलाह पीएम नरेंद्र मोदी ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम ने कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों से कहा था कि राजनीतिक मामलों पर टिप्पणियां करने से फिलहाल बचें। ऑपरेशन सिंदूर को पूरी तरह से सेना को ही समर्पित किया जाए। इसका राजनीतिक श्रेय न लिया जाए।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से यह संदेश हर प्रदेश इकाई को भी दिया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय न लिया जाए। दरअसल पीएम मोदी बिलकुल नहीं चाहते कि इस मौके पर किसी भी तरह का राजनीतिक वाद-विवाद छिड़े।