राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की 6 नये राज्यपालों की नियुक्ति, पंजाब से बनवारीलाल पुरोहित कार्यमुक्त

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 6 राज्यों में राज्यपालों की नई नियुक्तियों की घोषणा की है. वहीं, असम, सिक्किम और झारखंड के राज्यपालों का ट्रांसफर किया गया है.;

Update: 2024-07-28 03:02 GMT

President Draupadi Murmu Appointed New Governors: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 6 राज्यों में राज्यपालों की नई नियुक्तियों की घोषणा की है. वहीं, असम, सिक्किम और झारखंड के राज्यपालों का ट्रांसफर किया गया है. इसके साथ ही पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया.

बता दें कि 83 वर्षीय बनवारीलाल पुरोहित ने फरवरी में भारत के राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, राष्ट्रपति भवन ने घोषणा की है कि लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर के अतिरिक्त प्रभार के साथ असम का राज्यपाल बनाया गया है. जबकि गुलाब चंद कटारिया ने बनवारीलाल पुरोहित की जगह पंजाब के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आचार्य ने कटारिया का स्थान लिया है, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के पद से पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

बयान में कहा गया है कि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. बता दें कि अनुसुइया उइके पिछले वर्ष फरवरी से मणिपुर के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर सिक्किम के नए राज्यपाल होंगे. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, जो तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे, को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान राज्यपाल रमेश बैस का स्थान लेंगे.

पूर्व केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार राधाकृष्णन के स्थान पर झारखंड के नए राज्यपाल होंगे. त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा तेलंगाना के नए राज्यपाल होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वस्त सहयोगियों में से एक पूर्व आईएएस अधिकारी के कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मुख्य प्रधान सचिव कैलाशनाथन ने एक दशक से अधिक समय तक इस पद पर रहने के बाद 30 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता हरिभाऊ किसनराव बागड़े को कलराज मिश्र की जगह राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि असम से पूर्व लोकसभा सदस्य रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और कर्नाटक के मैसूर से पूर्व लोकसभा सदस्य सीएच विजयशंकर मेघालय के राज्यपाल होंगे. बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे.

Tags:    

Similar News