राहुल गांधी ने सरकार से पूछे तीखे सवाल, ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को हमले की जानकारी देना है अपराध

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमला बोलने से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी देना अपराध है.;

Update: 2025-05-17 12:18 GMT
राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर यह दावा करते नजर आ रहे हैं कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले से पाकिस्तान को दे दी थी. इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने सरकार से दो सवाल भी पूछा कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने अपने कितने एयरक्रॉफ्ट गवां दिए.

राहुल गांधी के सरकार से सवाल 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमला बोलने से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी देना अपराध है. विदेशी मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया है. ऐसे में अपने पोस्ट में राहुल ने सरकार से दो सवाल पूछा

पहला - किसने ऐसा करने की इजाजत दी? और दूसरा - इसके परिणाम में हमारे एयरफोर्स ने अपने कितने एयरक्रॉफ्ट गवां दिए? 

इससे पहले प्रेस इंफ्रॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो को फर्जी और मनगढ़ंत बताया. PIB ने अपने फैक्टचेक में कहा, "विदेश मंत्री एस जयशंकर के हवाले से सोशल मीडिया पोस्ट में जो ये बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले ही पाकिस्तान को दी थी, ये पूरी तरह गलत है." 

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की हत्या करने के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और उसे नेस्तनाबूद कर दिया. 

Tags:    

Similar News