राहुल गांधी ने पुणे कोर्ट के सामने जताई अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता, अदालत कर रही सावरकर केस की सुनवाई

राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने कोर्ट को बताया कि बीजेपी नेता आरएन बिट्टू ने राहुल को “आतंकवादी” कहा है और बीजेपी नेता तरविंदर मारवाह ने धमकी दी कि अगर उन्होंने ठीक से व्यवहार नहीं किया तो उनका अंजाम उनकी दादी जैसा होगा.;

Update: 2025-08-13 12:44 GMT

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पुणे की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट से कहा है कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. मानहानि केस की सुनवाई कर रही अदालत को राहुल ने कहा कि हाल के राजनीतिक संघर्षों और मानहानि मामले में शिकायतकर्ता सत्‍याकी सावरकर के पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण उन्हें अपनी जान को खतरा है.

उन्होंने अदालत से अपील की कि इस मामले की सुनवाई के दौरान उनकी सुरक्षा और निष्पक्ष कार्यवाही को लेकर उनके “गंभीर आशंकाओं” को ध्यान में रखा जाए. दरअसल ये मामला विनायक सावरकर पर दिए गए उनके बयान से जुड़ा है. विनायक सावरकर पर दिए गए बयान से जुड़े मानहानि मामले में बुधवार को उनके वकील ने लिखित निवेदन दिया है. इसमें कहा गया कि “वोट चोरी” का मुद्दा उठाने के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा है.

राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने बताया कि बीजेपी नेता आरएन बिट्टू ने राहुल को “आतंकवादी” कहा है और बीजेपी नेता तरविंदर मारवाह ने धमकी दी कि अगर उन्होंने “ठीक से व्यवहार नहीं किया तो उनका अंजाम उनकी दादी जैसा होगा.” निवेदन में यह भी कहा गया कि शिकायतकर्ता सत्‍याकी का संबंध सावरकर और गोडसे परिवार से है और वह अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर सकता है. निवेदन में आरोप लगाया गया है कि इस विचारधारा से जुड़े लोग पहले भी असंवैधानिक तरीके से सत्ता में आए हैं और जाति-धर्म के आधार पर नफरत फैलाते हैं.

राहुल गांधी, विपक्ष के नेता के तौर पर, गरीब और वंचित लोगों के मुद्दे उठा रहे हैं, जिससे कुछ ताकतवर और कट्टरपंथी लोग नाराज हो सकते हैं. अदालत से अपील की गई है कि सुनवाई के दौरान इन हालात और खतरों को ध्यान में रखा जाए. 

Tags:    

Similar News