राहुल गांधी का H-Files धमाका,हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट, अब निशाने पर बिहार
राहुल गांधी ने H-Files के ज़रिए हरियाणा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट का दावा किया और चेतावनी दी कि वही पैटर्न बिहार में भी दोहराया जा रहा है।
देशभर के 12 राज्यों में चल रही एसआईआर (सिस्टमैटिक इलेक्शन रिव्यू) प्रक्रिया के बीच कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया।उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगभग 25 लाख फर्जी वोट डाले गए, और यही पैटर्न बिहार में भी दोहराया जा रहा है।
'H-Files कोई एक सीट की कहानी नहीं, एक साजिश है'
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी के पास “H-Files” नाम से तैयार दस्तावेज़ हैं, जिनमें हरियाणा में वोट चोरी के प्रमाण मौजूद हैं।उन्होंने बताया कि पहली बार हरियाणा चुनाव में पोस्टल बैलट और असली वोटों के रुझान में बड़ा फर्क देखा गया।
“पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को केवल 17 सीटें मिलतीं। एग्जिट पोल और पोस्टल बैलट दोनों में कांग्रेस आगे थी, लेकिन आखिर में 22,779 वोटों से हार गई। उन्होंने दावा किया कि इस पूरी प्रक्रिया में एक लाख से अधिक वोटों का अंतर दर्ज हुआ और जो तथ्य वह बता रहे हैं, वे 100 प्रतिशत सच हैं।
'ब्राजीलियन मॉडल हरियाणा की वोटर कैसे बनी?'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने एक युवती की तस्वीर दिखाते हुए बताया कि उसका नाम अलग-अलग जगहों पर 22 बार वोटर लिस्ट में दर्ज है।कहीं उसका नाम सीमा, कहीं स्वीटी, कहीं सरस्वती के रूप में दिखा।राहुल ने सवाल उठाया “एक ब्राजीलियन मॉडल का नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में कैसे आ सकता है?”
'25 लाख वोट चोरी” — पांच कैटेगरी में धांधली'
राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग श्रेणियों में करीब 25 लाख वोट चोरी हुए।उन्होंने कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले हैं।कुल मिलाकर हर आठ में से एक वोट फर्जी था और यही कांग्रेस की हार की बड़ी वजह बनी।
एक ही बूथ पर एक ही महिला के 223 वोट
राहुल गांधी ने खुलासा किया कि एक ही महिला का नाम एक ही बूथ पर 223 बार दर्ज है। उन्होंने कहा “चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि उस महिला ने आखिर कितनी बार वोट किया? उन्होंने यह भी बताया कि नौ पुरुषों की जगह महिला के नाम चढ़े हुए हैं, जो साफ तौर पर फर्जीवाड़े की निशानी है।
'हरियाणा में जो हुआ, वही बिहार में होगा'
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा जैसा ही खेल बिहार चुनाव में भी खेला जा रहा है।उनके मुताबिक, बिहार में भी मतदाता सूची में धांधली की गई है।उन्होंने कहा “हमें वोटर लिस्ट आखिरी पल में दी गई। लाखों लोगों के नाम काट दिए गए हैं।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बिहार के कई मतदाताओं को मंच पर बुलाया और दावा किया कि पूरे परिवारों के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं।
'लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी अब युवाओं की'
राहुल गांधी ने देश के युवाओं से अपील की “भारत में जेन-जी और युवा ही सत्य और अहिंसा के साथ लोकतंत्र बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा अब उन्हीं के हाथ में है जो सच्चाई और संविधान पर भरोसा रखते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त पर निशाना
राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह कहकर बच नहीं सकता कि “मकान नंबर जीरो उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास घर नहीं है।”राहुल ने कहा “हमने जांच की है, यह झूठ है। चुनाव आयोग देश की जनता को गुमराह कर रहा है।”
'एक वोटर, दो राज्यों में वोट डाल रहा है'
राहुल गांधी ने कहा कि दालचंद नामक व्यक्ति उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों में वोटर है। “उसका बेटा भी दोनों जगह वोट डालता है और बीजेपी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे हजारों नाम हैं जो दो राज्यों में वोटर लिस्ट में हैं — और कई बीजेपी नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें भी हैं।
सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने पर सवाल
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी। उन्होंने कहा “जब एक ही महिला 223 बार एक बूथ पर वोट डालती है, तो आयोग के पास उसका डेटा होना चाहिए था। फुटेज डिलीट इसलिए की गई ताकि सच्चाई सामने न आए।”राहुल ने कहा कि यह कदम “स्पेस क्रिएट” करने के लिए उठाया गया, ताकि फर्जी वोटिंग की जांच न हो सके।
‘हाइड्रोजन बम’ से गरमाई राजनीति
राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसे उन्होंने खुद हाइड्रोजन बम कहा उसके बाद विपक्षी राजनीति में नई हलचल मचा दी है।उनके आरोपों से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, जबकि बीजेपी ने उन्हें “राजनीतिक नाटक” बताया है।अब निगाहें इस बात पर हैं कि क्या चुनाव आयोग राहुल गांधी के आरोपों की जांच कराएगा या यह मुद्दा भी बाकी आरोपों की तरह राजनीतिक शोर में दब जाएगा।