ट्रम्प के दावे पर राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
राहुल गाँधी ने अपने X अकाउंट पर लिखते हुए प्रधानमंत्री को ट्रम्प से डरने वाला कहा और भारत की विदेश निति पर सवाल उठाये.
Rahul Gandhi On Trump's Claim: राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ये हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद बोला है, जिसमें ये दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प को आश्वासन दिया है कि भारत रूसी तेल की खरीद बंद करेगा। बिहार चुनाव के दौरान विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
X पर लिखते हुए मोदी पर किया हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरते हैं और भारत की विदेश नीति को अमेरिका के हाथों में देने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए पांच बड़े आरोप लगाए:
ट्रंप को यह निर्णय लेने और घोषणा करने देने की सहमति।
बार-बार मना करने के बावजूद उन्हें बधाई संदेश भेजते रहना।
वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर देना।
शर्म अल-शेख सम्मेलन में शामिल न होना।
ऑपरेशन सिंदूर पर विरोध नहीं जताना।
राहुल गांधी ने कहा कि ये कदम दिखाते हैं कि मोदी सरकार स्वतंत्र विदेश नीति नहीं चला रही और अमेरिका के दबाव में काम कर रही है।
भाजपा की प्रतिक्रिया का इंतजार
राहुल गाँधी की इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब भाजपा की प्रतिक्रिया का इंतज़ार किया जा रहा है। देखना ये है कि भारत सरकार और भाजपा ट्रम्प के इस बयान पर क्या कहते हैं? इस समय बिहार में चुनाव है, ऐसे में ट्रम्प का ये दावा भाजपा को नुक्सान पहुंचा सकता है।