हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई- राहुल गांधी

राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। इस दफा वो हरियाणा को उदाहरण के तौर पर पेश कर रहे हैं।

Update: 2025-11-05 06:48 GMT

Rahul Gandhi Press Conference Live:  राहुल गाँधी ने गुरु नानक देव जी को याद करते हुए अपनी प्रेस कांफ्रेंस की. साथ ही ये भी कहा कि जो कहेंगे सही कहेंगे.


Full View

Live Updates
2025-11-05 07:31 GMT

राहुल गाँधी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जेनज़ी से अपील करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वैध चुनाव से सत्ता में नहीं हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री वैध तरीके से सत्ता में नहीं हैं. वोट कोरी करके उन्होंने सरकार चोरी की है. 

मैं देश के जेनज़ी और युवाओं से अपील करता हूँ कि देश की सही डेमोक्रेसी को स्थापित करने के लिए सत्य और अहिंसा का इस्तेमाल करें.

2025-11-05 07:24 GMT

राहुल गाँधी ने दावा किया कि भाजपा और चुनाव आयोग ने मिल कर एसआईआर के नाम पर बिहार में सरकार चोरी करने की तैयारी की है. वहां कई गाँव में कई लोगों के वोट काट दिए गए हैं और नए वोटर जोड़ दिए हैं. 

2025-11-05 07:18 GMT

राहुल गाँधी ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में साढ़े तीन लाख वोटरों का नाम काटा गया. ऐसे वोटर जिन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट किया था लेकिन उनका नाम विधानसभा चुनाव में काट दिया गया. 

2025-11-05 07:15 GMT

राहुल गाँधी ने दावा किया कि 19 लाख वोटर ऐसे हैं जो बल्क वोटर हैं. मतलब, एक ही पते पर 50, 100, 200 या उससे भी ज्यादा वोटर दर्ज थे. 

2025-11-05 07:11 GMT

राहुल गाँधी ने दावा किया कि भाजपा के ऐसे कई नेता हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में भी वोट दिया और हरियाणा चुनाव में भी. ऐसे हजारों उदाहरण हैं, जिसमें ये स्पष्ट होता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हरियाणा में फर्जी वोट डाले, वो भी एक दो ने नहीं बल्कि हजारों ने.

2025-11-05 07:06 GMT

राहुल गाँधी ने दावा किया कि ऐसे हजारों मामले हैं, जिसमें एक ही व्यक्ति ने एक या अलग अलग बूथ पर कई बार वोट डाले. यही वजह है कि चुनाव आयोग से जब हमने सीसीटीवी फूटेज दिखाने को कहा तो ये कहा गया कि नष्ट हो गए.

2025-11-05 06:59 GMT

राहुल गाँधी का दावा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी किये गए. कांग्रेस को हराने के लिए. उन्होंने दावा किया कि ब्राज़ील की एक मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 22 बार वोट डाले, वो भी 10 अलग अलग बूथ पर, अलग अलग नाम से. 

2025-11-05 06:57 GMT

राहुल गाँधी ने नायब सिंह सैनी का विडियो प्रसारित करते हुए कहा कि ये विडियो हरियाणा में मतदान से दो दिन पहले का है, जो कह रहे हैं कि हमारे पास सब व्यवस्था है. यहाँ व्यवस्था का क्या मतलब है? 

2025-11-05 06:52 GMT

राहुल गाँधी ने कहा जेन ज़ी से कहा कि वे गंभीरता से सुने और समझे कि वोट चोरी होने से उनका भी सीधा नुक्सान है. 

2025-11-05 06:50 GMT

हरियाणा में जो चुनाव हुआ, उसमें हबर किसी को कांग्रेस की जीत की उम्मीद थी. एग्जिट पोल्स ने भी कांग्रेस को ही जिताया लेकिन परिणाम बिलकुल उलट आये. हमने फिर तफ्तीश शुरू की और पाया कि गड़बड़ी हुई है.

Tags:    

Similar News