SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच को लेकर राहुल गाँधी ने जारी किया एक और विडियो
राहुल गाँधी ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए ये सवाल उठाये हैं कि माधबी पुरी बुच अडाणी को बचा रही हैं लेकिन माधबी को कौन बचा रहा है?
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-10-28 17:49 GMT
Rahul Gandhi Youtube Channel : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक विडियो अपलोड किया, जिस पर लिखा है अडाणी बचाओ सिंडिकेट. ये विडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी की गयी सीरीज से ही निकाला है, जो SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ लगाए गये तमाम आरोपों पर आधारित है और उस सीरीज का नाम है माधबी बचाओ सिंडिकेट. इस विडियो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और राहुल गाँधी एक दूसरे से बात करते हुए माधबी पुरी बुच, अडाणी, प्रधान मंत्री मोदी और बीजेपी सभी पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
क्या लिखा राहुल गाँधी ने
राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा ''SEBI अध्यक्ष माधबी बुच ICICI से किस बात के पैसे ले रही थीं? अध्यक्ष रहते हुए unlisted companies में share कैसे रख सकती थीं? उस company को Startup India के करोड़ों रुपए क्यों मिले? सरकार किस डर से इस पर कार्रवाई नहीं कर रही?
साफ है बुच अडानी के पैसे, उनकी valuation और reputation की रक्षा कर रही है, मगर बुच को कौन और क्यों बचा रहा है?
एजेंसियों ने जांच नहीं की, मीडिया ने सवाल नहीं किया, सरकार ने कार्रवाई नहीं की - हमने जांच भी की है, सवाल भी कर रहे हैं और वक्त आने पर कार्रवाई भी होगी!''
स्टॉक मार्केट से शुरू हुए आरोप आर्म्स डील पर पहुँच रहे हैं
राहुल गाँधी ने जो विडियो जारी किया है, उसकी शुरुआत माधबी पुरी बुच से शुरू होती है. फिर पवन खेड़ा इस पूरे मसले में जो कुछ भी रिसर्च की है, उसके मोटे मोटे बिंदु राहुल गाँधी के सामने रखते हैं. फिर हिंडनबर्ग के आरोपों का ज़िक्र करते हैं और अपनी बात को अडाणी तक ले जाते हैं और कहते हैं कि आखिर माधबी बुच को कौन बचा रहा है, जो वो पीएसी के सामने भी उपस्थित नहीं हो रही हैं. पवन खेड़ा राहुल गाँधी के सामने प्रधानमंत्री मोदी पर ही आरोप लगाते हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उस आरोप को लेकर उनके पास कोई तथ्य नहीं है, वो ये कहते हैं कि मैं मुंबई गया था तो वहां कॉर्पोरेट जगत में ये चर्चा है.
इस बीच राहुल गाँधी उनकी बात को शेयर मार्किट आदि से होते हुए आर्म्स डील पर ले जाते हैं और अडाणी का नाम लेते हुए किसी इसरायली आर्म्स कंपनी का ज़िक्र करते हैं. कुल मिला कर वो ये माहौल तैयार कर देते हैं कि आर्म्स डील और अडाणी का लिंक है, जिसे आने वाले दिनों में उजागर किया जाएगा.
देखना ये है कि राहुल गाँधी के यूट्यूब चैनल पर शुरू की गयी ये सीरीज और कितने आरोपों को उजागर करते हैं. आने वाले समय में ये विडियो और उसमें लगाए जा रहे आरोपों की प्रमाणिकता क्या रहेगी ये भी पता चलेगा.