India's Got Latent row: न रणवीर; न समय NCW के सामने हुआ पेश, जानें आयोग ने क्या कहा
Ranveer Allahbadia row: महिला आयोग ने रणवीर, समय और अपूर्वा के अलावा जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा और बलराज घई सहित कंटेंट क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स को दोबारा तलब किया है.;
India's got latent controversy: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने 'India's Got Latent' शो में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवादों में फंसे यूट्यूबर्स को सोमवार को पेश होने को कहा था. लेकिन रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा सहित अन्य यूट्यूबर्स में से कोई भी नहीं महिला आयोग पहुंचा. हालांकि, अब NCW ने फिर से इन यूट्यूबर्स को पेश होने के लिए नई तारीख जारी की है.
महिला आयोग ने रणवीर, समय और अपूर्वा के अलावा जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा और बलराज घई सहित कंटेंट क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स को अब 6 और 11 मार्च को तलब किया है. महिला आयोग ने एक बयान में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्व मखीजा द्वारा दी गई वजहों को स्वीकार किया. जिसमें उन्होंने सुनवाई में उपस्थित होने में असमर्थता जताई और स्टे लगाने या वर्चुअल उपस्थिति की मांग की.
पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने जान से मारने की धमकी मिलने का हवाला देते हुए तीन हफ्ते की मोहलत मांगी. जबकि अपूर्वा मखीजा ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की वर्चुअल सुनवाई की मांग की. हालांकि, अब इन्हें 6 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
वहीं, समय रैना और जसप्रीत सिंह वर्तमान में विदेश में हैं. समय रैना अमेरिका और जसप्रीत सिंह फ्रांस में हैं. समय रैना को रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा के साथ वही तिथि दी गई है. जबकि जसप्रीत सिंह 10 मार्च को भारत लौटेंगे. इसलिए उनको अगले दिन NCW के सामने पेश होना होगा.
आशीष चंचलानी के वकील ने उनके बीमार होने का हवाला देते हुए उनकी ओर से उपस्थिती दी. उनके लिए भी 6 मार्च के लिए सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है. इस बीच तुषार पूजारी और सौरभ बोत्रा ने समन का जवाब नहीं दिया, जिस पर NCW ने उन्हें आलोचना की और अब उनके लिए 6 मार्च का समन जारी किया गया है. बलराज घई भी विदेश में हैं. ऐसे ममे उनके लौटने पर 11 मार्च को सुनवाई के लिए तिथि दी गई है.
बता दें कि ये यूट्यूबर्स 'India's Got Latent' शो के एक प्रतियोगी से रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पूछे गए सवाल को लेकर विवाद में हैं. हालांकि, भारी विरोध के बाद रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने माफी मांगी. समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से सभी वीडियो भी हटा दिए.