राज्यसभा की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री बिट्टू का तंज, बिना पावर के नहीं रह सकते केजरीवाल
Ludhiana West Assembly by-election: आप ने संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर अरोड़ा चुनाव जीतते हैं तो उनकी जगह केजरीवाल को राज्यसभा भेजा जा सकता है.;
Ravneet Singh Bittu attack Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उन पर तीखा हमला किया है. बिट्टू ने कहा कि केजरीवाल सत्ता (Power) के बिना नहीं रह सकते.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. यह सीट विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के कारण खाली हुई थी. इस निर्णय के बाद, राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर अरोड़ा विधानसभा चुनाव जीतते हैं तो उनकी राज्यसभा सीट खाली हो सकती है, जिससे केजरीवाल को राज्यसभा में भेजा जा सकता है.
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इन अटकलों को खारिज किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मीडिया की खबरें गलत हैं और केजरीवाल राज्यसभा नहीं जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं और उनकी मांग बहुत बड़ी है. वे किसी एक सीट तक सीमित नहीं हैं.
इस बीच, भाजपा नेता अमित मालवीय ने संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या यह कदम केजरीवाल को राज्यसभा भेजने के लिए उठाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि लुधियाना के लोगों को संजीव अरोड़ा को हराना चाहिए, ताकि वे अपनी सीट के बदले केजरीवाल को न दे सकें
इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलें और राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इन अटकलों को खारिज किया है और कहा है कि केजरीवाल राज्यसभा नहीं जा रहे हैं.