जब वाड्रा ने कहा- अपना भी टाइम आएगा, लगातार दूसरे दिन ED के सामने पेशी
गुरुग्राम भूमि घोटाले के मामले में रॉबर्ट वाड्रा को लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने पेश होना पड़ा। उनकी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ पहुंचीं।;
गुरुग्राम लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। इस दौरान उनकी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ ईडी मुख्यालय पहुंचीं।
वाड्रा के भीतर जाते समय प्रियंका ने उन्हें गले लगाया और फिर ईडी ऑफिस के वेटिंग रूम में रुकी रहीं, जबकि वाड्रा से पूछताछ शुरू हुई।
वाड्रा, जो राहुल गांधी के जीजा हैं, पर आरोप है कि उन्होंने 2008 में हरियाणा के एक ज़मीन सौदे में अनियमितता की। इस सौदे को लेकर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को भी उनसे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई थी और उनके बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किए गए।
मामला क्या है?
ईडी के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुरुग्राम के शिकोपुर गांव में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 3.5 एकड़ ज़मीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। बाद में यह ज़मीन DLF को 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई।
ईडी को शक है कि इस सौदे से जो लाभ हुआ, वह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हो सकता है। इसी को लेकर जांच चल रही है।
जांच पर वाड्रा का बयान
56 वर्षीय वाड्रा ने जांच को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा: “मुझे लगता है कि अब देश के लोग एजेंसियों पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि हर कोई देख रहा है कि ईडी और बाकी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।"
वाड्रा ने कहा, "जो लोग सरकार की गलतियां उजागर करते हैं, उन पर दबाव डाला जा रहा है। सरकार हिंदू-मुस्लिम में फूट डालना चाहती है ताकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।”
वाड्रा बोले, समय बदलेगा
वाड्रा ने यह भी कहा कि मैं कोई सॉफ्ट टारगेट नहीं हूं. ऐसे हमलों से हम और मजबूत होते हैं. साथ ही वाड्रा ने कहा कि जो आज मैं झेल रहा हूं, कल को समय बदलेगा तो ये उनको भी झेलना होगा।