'कंपनियों से मिलेगा चंदा तो चलता रहेगा घटिया दवाओं का कारोबार', अखिलेश का केंद्र पर हमला
दवाओं के सैंपल की घटिया क्वालिटी को लेकर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.;
Akhilesh Yadav Target Narendra Modi Government: पैरासिटामोल सहित करीब 50 दवाओं के सैंपल की घटिया क्वालिटी को लेकर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुरुवार (26 सितंबर) को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले पर की गई कार्रवाई पर केंद्र से जवाब भी मांगा.
बता दें कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कथित तौर पर पाया है कि लगभग 50 दवाओं के सैंपल की क्वालिटी घटिया है. इन दवाओं में पैरासिटामोल, पैंटोप्राजोल और वायरस संक्रमण के लिए कुछ एंटीबायोटिक्स शामिल हैं.
अखिलेश ने अपने पोस्ट में कहा कि आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए कि ऐसी दवा लेने से इलाज होगा या बीमार? जब तक भाजपा कंपनियों से चंदा वसूलती रहेगी, घटिया दवाओं का कारोबार चलता रहेगा. क्या इस रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई होगी या चंदे की दर बढ़ाकर मामले को दबा दिया जाएगा. जनता की जान से खेलने का भाजपा का यह खेल ठीक नहीं है. निंदनीय!
जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 26, 2024
ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार
जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा।
इस रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई होगी या चंदे की रेट बढ़ा कर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाएगा। जनता की जान से खिलवाड़… pic.twitter.com/kVV5b7Mfun