Air India पर भड़के शिवराज सिंह, खराब और टूटी सीट पर किया सफर तो जताई नाराजगी
Air India flight: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि ऐसी केवल एक सीट नहीं थी बल्कि कई सीटें टूटी हुई थीं.;
Shivraj Singh Chauhan displeasure over Air India: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है. दरअसल, शिवराज सिंह को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से दिल्ली जाना था. ऐसे में उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ी. लेकिन हद तब हो गई, जब उनको फ्लाइट में टूटी हुई सीट पर सफर करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने X पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि जब उन्होंने एयरलाइन स्टाफ से पूछा कि उन्हें जो सीट दी गई है, वह क्यों टूटी हुई है तो स्टाफ ने बताया कि मैनेजमेंट को पहले ही सूचित किया गया था कि यह सीट ठीक स्थिति में नहीं है और इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी किसान मेला उद्घाटन के लिए दिल्ली का सफर कर रहे थे. उनका कुरुक्षेत्र में नेचुरल फार्मिंग मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने का कार्यक्रम भी था. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI436 पर टिकट बुक किया था, मुझे सीट नंबर 8C दी गई थी. मैं गया और उस सीट पर बैठा, वह सीट टूटी हुई थी और बैठने के लिए असहज थी.
उन्होंने दावा किया कि ऐसी केवल एक सीट नहीं थी बल्कि कई सीटें टूटी हुई थीं. उन्होंने कहा कि मेरे सहयात्री ने मुझसे अनुरोध किया कि मैं अपनी सीट बदलूं और बेहतर सीट पर बैठूं. लेकिन मैं किसी दूसरे दोस्त को अपनी वजह से परेशान क्यों करूं? मैंने तय किया कि मैं इसी टूटी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा.
उन्होंने एयर इंडिया और विस्तारा के पिछले साल के विलय का संदर्भ देते हुए कहा कि मुझे लगा था कि एयर इंडिया की सेवा टाटा के प्रबंधन में आने के बाद बेहतर हो जाएगी. लेकिन यह मेरा भ्रांति साबित हुआ. उन्हें बैठने में असुविधा की परवाह नहीं है. लेकिन यह "अनैतिक" है कि यात्रियों से पूरी राशि लेकर उन्हें खराब और असहज सीटों पर बैठने के लिए मजबूर किया जाए. क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या एयर इंडिया का प्रबंधन भविष्य में इस तरह की असुविधा से बचने के लिए कदम उठाएगा या यह यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मजबूर करेगा?
आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2025
मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर…
वहीं, एयर इंडिया ने उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. एयर इंडिया ने कहा कि हम आपके साथ बात करने का अवसर सराहेंगे. कृपया हमें एक सुविधाजनक समय भेजें, ताकि हम संपर्क कर सकें. बता दें कि भोपाल से दिल्ली तक की फ्लाइट आमतौर पर लगभग 1.5 घंटे की होती है.