पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, एक आतंकी की पहचान हुई
सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीदों के बताए हुलिये के आधार पर फिलहाल तीन संदिग्ध हमलावरों के स्केच जारी किए हैं।;
मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में घाटी में नागरिकों पर सबसे घातक हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। बुधवार, 22 अप्रैल को सुरक्षा एजेंसियों ने इस बर्बर आतंकी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं।
यह कार्रवाई आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे बड़े स्तर के सर्च ऑपरेशन के तहत की गई, जिसका उद्देश्य इस भयावह हमले के गुनहगारों को पकड़ना है।
इस बीच, इस आतंकी हमले से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। हमले में शामिल एक आतंकी की पहचान आदिल के रूप में की गई है। आदिल एक स्थानीय आतंकी था और हाल ही में पाकिस्तान से वापस लौटा था। उसे स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया था।
सुरक्षाबलों को संदेह है कि हमलावर जम्मू के किश्तवाड़ से होकर दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के रास्ते बैसरान पहुंचे थे, ताकि वे घाटी में हाल के वर्षों के सबसे घातक नागरिक-निशाने वाले हमलों में से एक को अंजाम दे सकें।
यह आतंकी हमला पहलगाम के पास स्थित खूबसूरत बैसरान घास के मैदान में हुआ, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और जिसे 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' भी कहा जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में ही रोक कर दिल्ली वापसी की, जबकि गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को ही कश्मीर पहुंचे। यह आतंकी हमला उच्च-स्तरीय आपात निर्णयों और योजनाओं में बदलाव का कारण बना।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान-आधारित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ही अलग संगठन "द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF)" ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। देश में कई लोग इस हमले के पीछे पाकिस्तान के सेना प्रमुख के हालिया ‘उकसाने वाले’ बयान को भी एक कारण मान रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुनियाभर से संवेदनाएं और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को "पूर्ण समर्थन" और गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की जान जाने से "चिंतित" है। हमले को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत खान ने एक बयान में कहा, “हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं।”