धर्मेंद्र जी सभी ज्ञानवान हैं, सपा सांसद को टोके स्पीकर ओम बिरला

स्पीकर ओम बिरला ने हल्के फुल्के अंदाज में समाजवादी सांसद धर्मेंद्र यादव को टोका। दरअसल सांसद अनुराग ठाकुर अपनी बात रख रहे थे। उस दौरान धर्मेंद्र यादव कुछ बोल बैठे;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-03-11 06:44 GMT
धर्मेंद्र जी सभी ज्ञानवान हैं, सपा सांसद को टोके स्पीकर ओम बिरला
  • whatsapp icon

संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछ रहे थे, तभी सपा सांसद धर्मेंद्र यादव अपनी सीट पर खड़े होकर अन्य सदस्यों से बातचीत करने लगे। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा,"धर्मेंद्र जी... खड़े होकर सबको ज्ञान मत दीजिए, सब ज्ञानवान हैं।"इसके बाद स्पीकर मुस्कुराए और प्रश्नकाल की कार्यवाही आगे बढ़ी।

विपक्ष के हंगामे पर सत्ता पक्ष का पलटवार

सोमवार को लोकसभा सीटों के परिसीमन, मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और अमेरिकी फंडिंग के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई। विपक्ष ने इन मुद्दों पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया, जिसे उप सभापति हरिवंश ने खारिज कर दिया। इसके विरोध में कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

सदन के नेता जे. पी. नड्डा ने विपक्ष के इस कदम को गैर-जिम्मेदाराना और संस्थानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करार दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,"विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित पूरे विपक्ष को एक रिफ्रेशर कोर्स कराया जाना चाहिए, जिससे उन्हें संसदीय नियमों की बेहतर समझ हो सके।"उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन चर्चा संसदीय नियमों के तहत होनी चाहिए।

नियम 267 पर उप सभापति की सफाई

कार्यवाही के दौरान उप सभापति हरिवंश ने बताया कि उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) में गड़बड़ी, लोकसभा सीटों के परिसीमन और भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिका से फंडिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए नियम 267 के तहत 12 नोटिस मिले थे। लेकिन सभापति की 8 दिसंबर 2022 की रूलिंग का हवाला देते हुए उन्होंने इन सभी नोटिसों को खारिज कर दिया।संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस तीखी नोकझोंक के चलते बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।

Tags:    

Similar News