कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा? दिल्ली हाई कोर्ट के जज के बंगले में आग लगने से बरामद हुई बड़ी राशि

Justice Yashwant Verma: रिपोर्ट में कहा गया कि जब आग लगी, तब जस्टिस वर्मा दिल्ली में नहीं थे. आग पर काबू पाने के बाद एक कमरे में भारी मात्रा में नकदी पाई गई.;

Update: 2025-03-21 12:39 GMT

Justice Yashwant Verma transfer: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को उनके खिलाफ प्राप्त "नकारात्मक रिपोर्ट" के आधार पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में उनके मूल न्यायालय में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है. बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा ने अक्टूबर 2021 में दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस के रूप में शपथ ली थी.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का यह फैसला उस मीडिया रिपोर्ट के बाद आया, जिसमें जस्टिस वर्मा के आवासीय बंगले में आग लगने के बाद बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की बात कही गई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि जब आग लगी, तब जस्टिस वर्मा दिल्ली में नहीं थे. उनके परिवार के सदस्य ने आग बुझाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. आग पर काबू पाने के बाद एक कमरे में भारी मात्रा में नकदी पाई गई, जो बिना हिसाब की दिख रही थी. इस नकदी की बरामदगी के बाद अधिकारियों ने इसे रिकॉर्ड में दर्ज किया.

जस्टिस वर्मा का जीवन परिचय

जस्टिस यशवंत वर्मा का जन्म 6 जनवरी 1969 को इलाहाबाद में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और फिर रेवां विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश से एलएलबी की डिग्री ली. 8 अगस्त 1992 को उन्होंने वकील के रूप में कानूनी क्षेत्र में कदम रखा.

13 अक्टूबर 2014 को उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और 1 फरवरी 2016 को उन्हें परमानेंट जज के रूप में प्रमोशन मिला. 11 अक्टूबर 2021 को उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया.

जस्टिस वर्मा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपने करियर के दौरान संवैधानिक कानून, श्रम और औद्योगिक कानून, कॉर्पोरेट कानून और कराधान जैसे क्षेत्रों में विशेष विशेषज्ञता हासिल की. साल 2006 से 2016 तक वे इलाहाबाद हाई कोर्ट के विशेष अधिवक्ता के रूप में कार्यरत रहे. इसके अतिरिक्त, उन्होंने 2012 से अगस्त 2013 तक उत्तर प्रदेश के मुख्य स्थायी वकील के रूप में कार्य किया और बाद में उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया.

Tags:    

Similar News