तेजस क्रैश : कांगड़ा के रहने वाले थे स्क्वाड्रन लीडर नमांश स्याल
दुबई में अभ्यास उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त; हादसे में हिमाचल के 34 वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर नमांश स्याल की मौत, जांच के आदेश।
Tejas Crash : दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान एक अभ्यास उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के 34 वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर नमांश स्याल ने जान गंवा दी। उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में पायलट हैं। नमांश स्याल एक अनुभवी और अच्छे पायलट थे, जो पहले भी कई एयर शो का हिस्सा रह चुके थे।
सीएम सुक्खू ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि तेजस एयरक्राफ्ट हादसे में कांगड़ा के बहादुर बेटे नमांश स्याल का निधन बेहद दर्दनाक है।
उन्होंने कहा कि देश ने एक साहसी, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित पायलट खो दिया है। मुख्यमंत्री ने शहीद पायलट के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी देश सेवा को नमन किया।
कौन थे स्क्वाड्रन लीडर नमांश स्याल?
नमांश स्याल कांगड़ा जिले के पटियालकर वार्ड नंबर 7 के निवासी थे।
पिता: गगन कुमार, रिटायर्ड प्रधानाचार्य
माता: वीना देवी
पत्नी: अफसान, भारतीय वायुसेना में पायलट
एक 7 साल की बेटी
परिवार के अनुसार, सरकार से शव लाने की प्रक्रिया पर बातचीत चल रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक व्याप्त है।
कैसे हुआ हादसा?
तेजस स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान है, जिसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है। विमान अपनी चपलता, एरोबेटिक क्षमता और आधुनिक तकनीक के लिए जाना जाता है।
शुक्रवार को दुबई एयर शो में निर्धारित एरोबेटिक अभ्यास के दौरान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे।
हादसे की जांच के आदेश
भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान में बताया कि हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। वायुसेना ने कहा कि सभी विवरणों की पुष्टि होने के बाद ही जानकारी साझा की जाएगी।
वायुसेना का बयान
वायुसेना के अनुसार, दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिनसे उनकी मौत हो गई। बल ने शहीद पायलट के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है।
हादसे के बाद एयर शो के इमरजेंसी मैनेजमेंट टीम और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सुरक्षा के लिहाज से एयरस्पेस के एक हिस्से को अस्थायी तौर पर बंद किया गया।
HAL is deeply saddened by the loss of the courageous IAF pilot during the aerial display at the Dubai Air Show. HAL expresses its heartfelt condolences to the bereaved family. @IAF_MCC @SpokespersonMoD @DefProdnIndia https://t.co/ftizhf1lBE
— HAL (@HALHQBLR) November 21, 2025
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने जताया दुःख
एचएएल की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान बहादुर IAF पायलट की मौत से HAL बहुत दुखी है। HAL दुखी परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।