ट्रेड डील-रक्षा सौदों में अपार संभावना, वेंस- मोदी में इन मुद्दों पर बातचीत

भारत दौरे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार संभावना है। हमें उन संभावनाओं को तलाश कर आगे बढ़ना होगा।;

Update: 2025-04-22 01:16 GMT
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस समय भारत दौरे पर हैं। फोटो सौजन्य- PTI

JD Vance India Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और अमेरिका के बीच एक पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर चल रही बातचीत में हुई "महत्वपूर्ण प्रगति" का स्वागत किया। यह वार्ता दोनों देशों के नागरिकों के कल्याण पर केंद्रित है। वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें अपने निवास पर आमंत्रित किया।

अमेरिका की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों देशों ने इस व्यापार समझौते पर औपचारिक रूप से 'टर्म्स ऑफ रेफरेंस' को अंतिम रूप देने की घोषणा की है, जो आगे की बातचीत के लिए एक स्पष्ट रोडमैप प्रदान करेगा। दोनों पक्ष इस समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के पक्ष में हैं। इस समझौते से भारत को ट्रंप प्रशासन की संभावित 'प्रतिस्पर्धात्मक टैरिफ' नीति से बचने में मदद मिलेगी। वेंस ने इस दौरान अमेरिका की ओर से भारत के साथ एक निष्पक्ष और संतुलित व्यापार संबंध स्थापित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

अमेरिकी पक्ष के अनुसार, "BTA दोनों देशों के लिए रोजगार सृजन और नागरिकों के कल्याण को बढ़ावा देने वाले एक आधुनिक व्यापार समझौते की दिशा में एक अवसर है, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और सप्लाई चेन के एकीकरण को संतुलित और लाभकारी तरीके से बढ़ाना है। भारत के 'अमृत काल' और अमेरिका के 'गोल्डन एज' के दृष्टिकोण से प्रेरित यह समझौता दोनों देशों के श्रमिकों, किसानों और उद्यमियों के लिए नए विकास के अवसर उत्पन्न करेगा।"

बैठक में इस वर्ष भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले क्वाड सम्मेलन पर भी चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा की संभावनाओं को लेकर उत्साह व्यक्त किया। हालांकि, अमेरिकी बयान में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फरवरी में हुई "सकारात्मक और सफल" बैठक का जिक्र तो था, लेकिन ट्रंप की प्रस्तावित भारत यात्रा पर कोई स्पष्टता नहीं दी गई।

वेंस और उनका परिवार, वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के साथ सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ रात्रिभोज के बाद यह प्रतिनिधिमंडल जयपुर के लिए रवाना हुआ। वेंस प्रतिनिधिमंडल ने इस मुलाकात को "सुखद और उत्पादक" बताया।

भारतीय पक्ष के अनुसार, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा की और ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और सुदृढ़ करने पर बल दिया। अमेरिका भारत को अपने रक्षा निर्यात बढ़ाकर दोनों देशों के व्यापार घाटे को कम करने की रणनीति पर काम कर रहा है। वहीं भारत की ओर से भी अत्याधुनिक तकनीकों, छोटे व उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टरों में सहयोग को प्राथमिकता दी गई।

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और सभी पक्षों की भागीदारी से संवाद और कूटनीति के माध्यम से समाधान निकालने की आवश्यकता पर बल दिया। इसमें यूक्रेन और गाजा की स्थिति पर भी चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने शांति वार्ता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम मोदी ने फरवरी में अमेरिका की अपनी यात्रा को भी याद किया, जो ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के कुछ ही हफ्तों बाद हुई थी। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई "सार्थक बातचीत" को याद किया, जिसमें "Make America Great Again (MAGA)" और "विकसित भारत 2047" के सम्मिलन से भारत-अमेरिका सहयोग का नया रोडमैप तय किया गया था। अमेरिकी पक्ष ने भी इस यात्रा को याद करते हुए दोनों देशों के बीच "India-U.S. COMPACT" (Catalyzing Opportunities for Military Partnership, Accelerated Commerce & Technology) की शुरुआत का जिक्र किया, जो आपसी विश्वास, साझा हितों और नागरिकों की भागीदारी पर आधारित एक रणनीतिक पहल है।

Tags:    

Similar News