मनोरंजन या गाली की दुकान, अजय नागर उर्फ Carryminati भी पीछे नहीं

26 साल की उम्र, सब्सक्राइबर की संख्या करीब 4.4 करोड़। यह कामयाबी यू ट्यूबर अजय नागर के नाम से दर्ज है जो कैरीमिनाटी चैनल चलाते हैं। नागर को भी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल से परहेज नहीं रहा है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-13 01:50 GMT

Carryminati News: रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को जब अहसास हुआ कि नेटिजंस भी उनके साथ नहीं है तो बिना शर्त माफी मांग ली। जब कानून का डंडा चलना शुरू हुआ तो समय रैना (Samay Raina) ने भी माफी मांगी और अपने सभी वीडियो को सदा सदा के लिए डिलीट कर दिया। लेकिन हम यहां बात करेंगे कि यूट्यूब चैनल पर अश्लील, अभद्र, अपमानजक बोल की यह खेप क्या एकाएक पैदा हुई या इतिहास इसका पुराना है। दूसरा सवाल यह है कि सरकार को जागने में इतना वक्त क्यों लग गया।

अगर थोड़ा इतिहास में चलें ज्यादा नहीं महज 10 साल पहले तो एक लड़का जिसकी उम्र महज 16 या 17 साल रही होगी, वो यूट्यूब पर कैरीमिनाटी के नाम से खुद को पेश करता है। उसके कंटेंट को हम अपने प्लेटफॉर्म पर बिना सेंसर किए दिखा नहीं सकते लेकिन वो यूट्यूब की दुनिया में सनसनी मचाता है, करोड़ों में फॉलोअर्स हासिल करता है, और उसकी दुकान बिना किसी अड़चन के चलती रहती है। बिना किसी अड़चन का मतलब कानून के डंडे से वो बचा रहा। 

इन सबके बीच तीसरा सवाल यह है कि क्या रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) जैसे लोग आज की पीढ़ी के रोल मॉडल बन रहे हैं। इन तीनों के शैक्षणिक स्तर को देखें तो अंदाजा आप लगा सकते हैं। यहां पर हमारे कहने का अर्थ यह है कि शिक्षा और समझ दोनों में बुनियादी फर्क है। बगैर शिक्षित हुए किसी की समझ बेहतर हो सकती है। ऐसे में क्या इन लोगों की कुंठा है जो अपनी समृद्धि की वजह से एक प्लेटफॉर्म पाते हैं और फिर अपने गालीगलौज को एक आयाम देकर उसे न्यायसंगत करार देते हैं। 

कौन है अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी

इन सबके बीच हम बात करेंगे कि एक ऐसे यूट्यूबर अजय नागर की। अजय नागर इस समय सोशल मीडिया इंप्लूएंसर (Social Media Influencers) में वो नाम है जिसके प्रशंसकों की संख्या हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं। कामयाबी की पायदान या यूं कहें कि सब्सक्राइबर बढ़ाने की चाह में उन्हें भी अभद्र भाषा के इस्तेमाल से परहेज नहीं। वो कैरीमिनाटी नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। 

26 साल पहले दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अजय नागर का अवतरण यानी जन्म हुआ था। पढ़ाई में तो फिसड्डी रहे। लेकिन यूट्यूब पर कमाल कर दिया। पढ़ाई का आलम यह था कि इकोनॉमिक्स के पेपर में फेल होने के डर से 12वीं की परीक्षा छोड़ दी। हालांकि बाद में डिस्टेंस लर्निंग के जरिए सर्टिफिकेट हासिल की। पढ़ने में मन लगता नहीं था। यूट्यूब लोगों को मौके दे रहा था। अजय नागर को यह बात समझ में आई और वो यूट्यूब की दुनिया में कूद पड़े। 

एशिया का सबसे मशहूर यू ट्यूबर
यूट्यूब की दुनिया पर कमाल करने के लिए अपने आपको कैरीमिनाटी के तौर पर पेश किया। वो यूट्यूबर के साथ साथ स्ट्रीमर और रैपर हैं। यूट्यूब चैनल कैरीमिनाटी पर अपने रोस्टिंग वीडियो, कॉमेडी स्किट और विभिन्न ऑनलाइन विषयों पर प्रतिक्रियाओं के लिए जाने जाते हैं। कैरीमिनाटी के बाद अपने दूसरे चैनल कैरीइजलाइव के जरिए गेमिंग और लाइव स्ट्रीम करते हैं। सितंबर 2024 तक 43 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ वह एशिया में सबसे अधिक सब्सक्राइब किए जाने वाले व्यक्तिगत YouTuber हैं।

अजय नागर यानी कैरीमिनाटी, हिंदी में रोस्टिंग और कॉमेडी वीडियो, डिस सॉन्ग, व्यंग्यात्मक पैरोडी बनाने में शामिल हैं।  नागर ने 10 साल की उम्र में YouTube पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था। अपने पहले YouTube चैनल STeaLThFeArzZ पर फुटबॉल ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड करते थे। नागर का मुख्य YouTube चैनल यानी कैरीमिनाटी 2014 से एक्टिव है। 2014 में चैनल का नाम AddictedA1 था, इस प्लेटफॉर्म पर वो गेम के बारे में अपने रिएक्शन के साथ साथ रिकॉर्ड किए गए वीडियो गेम फुटेज अपलोड करते थे।

2015 में चैनल का नाम बदलकर कैरीदेओल कर दिया। एक्टर सनी देओल की नकल करते हुए काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेसिव के गेमप्ले फुटेज अपलोड किए। बाद में चैनल का नाम बदलकर कैरीमिनाटी कर दिया गया।  2021 में 30 मिलियन और अगस्त, 2023 में 40 मिलियन सब्सक्राइबर का मील का पत्थर पार करने वाले पहले भारतीय YouTuber बन गए।

2017 की शुरुआत में, नागर ने कैरीइज़लाइव नाम से एक अतिरिक्त YouTube चैनल बनाया, जहाँ वह वीडियो गेम खेलते हुए खुद को लाइव-स्ट्रीम करता है। जनवरी, 2023 में नागर ने एक और YouTube चैनल कैरीमिनाटी प्रोडक्शंस ऑफिशियल बनाया, जहां वह व्लॉग और पर्दे के पीछे के वीडियो अपलोड करते हैं।

जनवरी 2019 में अजय नागर ने बाय प्यूडीपाई नाम का एक डिस ट्रैक जारी किया जिसमें उन्होंने प्यूडीपाई की आलोचना की, जिसे रिलीज़ होने के पांच महीने बाद से 22 मिलियन बार देखा गया। साल 2019 में ही अपने बड़े भाई विली फ्रेन्ज़ी के साथ मिलकर एक और ट्रैक ट्रिगर रिलीज़ किया। इसके बाद 2020 में जिंदगी, वॉरियर और डिस ट्रैक यलगार, 2021 में वरदान रिलीज हुए।

2020 वाला विवादित वीडियो

मई 2020 में अजय नागर ने YouTube Vs TikTok-The End टाइटल से एक विवादास्पद YouTube वीडियो पब्लिश किया जो TikTok उपयोगकर्ता आमिर सिद्दीकी द्वारा Instagram पर साझा किए गए एक वीडियो के जवाब में था जिसमें उन्होंने TikTok उपयोगकर्ताओं को भुनाने के लिए YouTube रचनाकारों को फटकार लगाई थी। हालांकि उत्पीड़न और साइबरबुलिंग की कई शिकायतों के आधार पर, YouTube ने अपनी सेवा की शर्तों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इसे हटा दिया था। LGBTQ+ समुदाय ने वीडियो में होमोफोबिक या ट्रांसफोबिक को लेकर  अपमानजनक भाषा की शिकायत की थी।

नागर के कई प्रशंसकों ने YouTube के फैसले की आलोचना की थी और उसका असर यह हुआ कि वीडियो को कई मिलियन व्यूज मिले, और Google Play Store पर TikTok की समीक्षा करने का एक ठोस प्रयास किया गया। नागर के अन्य प्रशंसकों ने वीडियो को हटाने के YouTube के फैसले के पक्ष में बात की।  जून 2020 में, नागर ने सिद्दीकी की नई आलोचना के साथ, एक और प्रतिक्रिया के रूप में संगीत वीडियो यलगार अपलोड किया।

Full View

ताजा विवाद

हाल ही में यूट्यूब पर एक विवाद तब खड़ा हो गया जब कैरी मिनाटी ने रजत दलाल पर निशाना साधते हुए एक रोस्ट वीडियो बनाया। रजत ने अपने इंस्टाग्राम लाइव के ज़रिए उन्हें चेतावनी दी। वीडियो वायरल हो गया और प्रशंसक विवाद पर तरह-तरह की राय साझा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News