मिलावटी घी को लेकर देश भर में हा हा कार, मध्य प्रदेश में 5 टन से ज्यादा घी बरामद
अभी तक की जांच में देशी घी में पाम आयल और वनस्पति घी मिलाया जा रहा था, सुगंध के लिए सिंथेटिक एसेंस का किया जा रहा था इस्तेमाल;
Spurious Ghee: तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट पाए जाने की पुष्टि के बाद से देश भर में मिलावटी घी को लेकर चिंता कड़ी हो गयी है. जहाँ तहां इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि प्रसाद के लिए बाज़ार की मिठाई की जगह प्राचीन समय में इस्तेमाल होने वाले प्रसादम का उपयोग किया जाए. वहीँ इस बीच त्यौहारी सीजन के शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बड़ी मात्र में मिलावटी देसी घी पकड़ा गया है. मिलावटी घी की मात्रा साढ़े पांच टन है. अभी तक की जानकारी के अनुसार देशी घी के नाम पर तैयार किये जा रहे इस मिलावटी घी में पाम आयल व वनस्पति तेलों का इस्तेमाल किया जा रहा था. हालाँकि प्रशासन की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गयी है कि पशु चर्बी का इस्तेमाल भी किया गया था या नहीं.