ठण्ड ने दी दस्तक कहीं विटामिन ई की कमी बढ़ा न दें दिक्कत

विटामिन ई से हमारी त्वचा और बालों की चमक बरकरार रहती है. सर्दियों में त्वचा और बालों का रुखा होना सामान्य है, ऐसे में विटामिन की मदद से हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.;

Update: 2024-11-25 11:02 GMT

Winters And Vitamin E : ठण्ड दस्तक दे चुकी है. इस मौसम में सबसे ज्यादा खयाल अपनी त्वचा का रखना होता है. ठण्ड की बात करें तो त्वचा का शुष्क होना फटना और चमक का खोना सबसे सामान्य है. ऐसे में ठण्ड में हमें अपनी त्वचा का ख़ास ख्याल रखना होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि त्वचा में होने वाली ये समस्या सिर्फ ठण्ड की वजह से नहीं बल्कि विटामिन की कमी से भी होती है. इस विटामिन का नाम है विटामिन - ई. अगर आपको सर्दियों में भी अपनी त्वचा की चमक को बरकरार रखना है तो फिर अपने शरीर में विटामिन - ई की कमी न होने दें और अगर कमी है भी तो उसे दूर कैसे करना है, वो जान लें.


पहले जानते हैं विटामिन - ई का हमारे शरीर में क्या महत्व होता है
विटामिन -ई एक एंटीओक्सिडेंट है, जो हमारी त्वचा में पानी की कमी को दूर रखता है, त्वचा की चमक को बनाए रखता है. इसकी वजह से त्वचा की कोशिकाओं को पर्याप्त पोषण मिलता है. यही वजह है कि विटामी - ई से हमारी स्किन मुलायम भी रहती है. अगर त्वचा में किसी प्रकार की कोई कमी होती है तो सर्दियों में जब शरीर में इस विटामिन की मात्रा कम हो जाती है, तो त्वचा में नमी बरकरार रखने की क्षमता कमजोर पड़ने लगती है और त्वचा रूखी, खुरदरी और फटी हुई नजर आ सकती है.

बालों को भी होती है विटामिन ई की जरुरत
बालों की बात करें तो विटामिन ई बेहद ही जरुरी चीज होती है, जिसकी वजह से बाल स्वस्थ और चमकदार होते हैं. सर्दियों में विटामिन की कमी से त्वचा के साथ साथ बाल भी रूखे और बेजान हो जाते हैं.
 
कैसे पता करें कि आपके शारीर में विटामिन ई की कमी है या नहीं
त्वचा का बहुत ज्यादा शुष्क होना.
त्वचा का फटा होना, जैसे होंठ और एड़ियाँ.
त्वचा का लाल होना, जलन महसूस होना.
त्वचा की चमक का गायब होना.

विटामिन -ई की कमी को कैसे करें दूर
हम अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके विटामिन - ई की कमी को दूर कर सकते हैं.
सब्जियों में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकली आदि.
खाने में ओलिव आयल, सोयाबीन आयल का करें इस्तेमाल. ओलिव आयल को त्वचा पर लगा भी सकते हैं.
ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट और मूंगफली भी विटामिन ई से भरपूर होते हैं.
इसके अलावा एवाकोडा भी विटामिन ई का अच्छा स्रोत है. वहीँ विटामिन ई के लिए आप डॉक्टर से कंसल्ट करके सप्लीमेंट भी ले सकते हैं.
बाज़ार में ऐसे कई क्रीम और लोशन भी मौजूद हैं, जिनमें विटामिन ई होता है.


Tags:    

Similar News