Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्रनामा बनाम संकल्प, वादों की रेस में कौन आगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। वहीं महाविकास अघाड़ी ने भी घोषणापत्र जारी कर जवाब दिया है।;
BJP Manifesto Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। इस मुकाबले में महायुति और महाविकास अघाड़ी आमने सामने हैं। मतदाताओं के दिलों में उतरने के लिए सियासी दल अलग अलग उपायों को इस्तेमाल में ला रहे हैं। इस क्रम में बीजेपी ने संकल्प पत्र(BJP Manifesto) जारी किया है। इस संकल्प में वादों की झड़ी लगाई गई है। महिलाओं को 2100 रुपए प्रति महीना, 25 लाख नौकरी और किसानों के लिए भावांतर योजना का जिक्र किया गया है। इस के साथ ही महाविकास अघाड़ी ने अपने घोषणापत्र को महाराष्ट्रनामा का नाम दिया है। महाराष्ट्रनामा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने कहा कि हम कोरे वादे नहीं करते बल्कि जमीन पर उतारते भी है। पहले बीजेपी के संकल्प पत्र और एमवीए(MVA Manifesto) के घोषणापत्र पर नजर डालते हैं।
बीजेपी के संकल्प पत्र क्या है खास
- लाडली बहन योजना और वृद्धावस्था पेंशन में हम बढ़ोतरी कर रहे हैं।
- किसानों के ऋण माफ और किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करेंगे।
- 10 लाख प्रतिभावान छात्रों को मासिक 10 हजार रुपये का मानदेय देंगे।
- 45 हजार गांवों में रास्ते बनाए जाएंगे।
- आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा किया जाएगा और उनका मासिक वेतन 15 हजार रुपये तक बढ़ाया जाएगा।
बीजेपी के साथ ही एमवीए ने महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) के लिए घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्य के लोग महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों से परेशान हैं। किसान भी बदहाल हैं।इसीलिए हमने महाराष्ट्र की तरक्की और खुशहाली के लिए अपना मेनिफेस्टो 'महाराष्ट्रनामा' लॉन्च किया है।महाराष्ट्र की जनता के सेवा के लिए महाविकास आघाड़ी ने 5 गारंटी दी है।
महालक्ष्मी
- महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए
- महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
समानता की गारंटी
- जातिगत जनगणना होगी
- 50% आरक्षण की सीमा हटाएंगे
कुटुंब रक्षा
- 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा
- मुफ्त दवा
कृषि समृद्धि
- किसानों का 3 लाख रुपए तक कर्ज माफ होगा
- नियमित कर्ज चुकाने पर 50,000 रुपए का प्रोत्साहन
युवाओं को वचन
- बेरोजगारों को हर महीने 4,000 रुपए की मदद
बीजेपी ने क्या कहा
भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं। केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है, तो हम हमारे संकल्पों को सिद्ध करते हैं।आज यहां जिस संकल्प पत्र का विमोचन हुआ है, वह महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से कह सकते हैं कि वह वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें? क्या कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे जी के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है? अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता जान ले तो अच्छा होगा।
अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता की लालच में तुष्टिकरण की हैं, विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं।हमने इस संकल्प पत्र के माध्यम से महापुरुषों की परंपराओं और सांस्कृतिक विरासतों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी रखा है। अराजकता फैलाकर विकास के नाम पर विफल राज्य देने वालों की विफलताओं से बोध लेकर मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित महाराष्ट्र के लिए योजनाएं भी हमारे इस संकल्प पत्र में हैं।