Kanguva New Trailer: ट्रेलर देख फैंस की खुल गई आंख, ये है सूर्या- बॉबी देओल की बम्पर ओपनिंग
South cinema updates Suriya bobby deol upcoming movie kanguva hindi trailer released;
एनिमल के एक्टर बॉबी देओल, सूर्या और दिशा पाटनी की पैन इंडिया फिल्म कंगुवा को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं, क्योंकि इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. डेढ़ मिनट के इस ट्रेलर में सिर्फ और सिर्फ बॉबी और सूर्या ही चमक रहे हैं. ट्रेलर को देख फैंस की आंखे खुल सी गई हैं. ट्रेलर का सबसे खास पहलू ये है कि इसमें सूर्या की दो टाइमलाइन है. यानी की डबर रोल है. एक टाइमलाइन प्रिजेंट की और दूसरी सदियों पुरानी. दूसरी टाइमलाइन में सूर्या एक भयंकर योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं. जो फिल्म के पहले के टीजर और पोस्टर को याद दिलाता है.
बॉबी देओल का किरदार खतरे और ताकत से भरपूर. साथ ही काफी सारे एक्शन सीन देखने को मिले है. इस फिल्म के इस रोल को देखकर दर्शकों को एनिमल फिल्म की कहीं न कहीं याद दिला रहा है. क्योंकि इस फिल्म में भी वो अलग दिखाई दे रहे हैं. उनका लुक सभी को खूब पसंद आया. हालांकि ट्रेलर में कहानी का हिस्सा गुप्त रखा गया है, लेकिन ये बात तो साफ है कि कांगुवा एक पैन- इंडिया के साथ सबसे बड़ी फिल्म होगी. डायलॉग की बात करें तो पूरे ट्रेलर में सिर्फ दो ही सुनने को मिले है.
ये ट्रेलर आपको एक अलग ही दुनिया में पहुंचा देगा. मेकर्स ने ट्रेलर से फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है. कंगुवा' को इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी ये फिल्म 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई बड़ी फिल्मों को मात दे सकती है. ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, मारीमुथु, दीपा वेंकट, रवि राघवेंद्र और केएस रविकुमार नजर आएंगे.