मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है, सचिन के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ना

सचिन तेंदुलकर ने 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनको तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन सा है.

Update: 2024-05-01 10:56 GMT

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में भगवान का दर्जा दिया जाता है. उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे मुकाम हासिल किए हैं, जो उनको महान बनाता है. सचिन तेंदुलकर ने 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनको तोड़ पाना किसी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन जैसा है. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक हैं. उन्होंने साल 2023 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बावजूद उनके पास पांच रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव है.

सबसे अधिक 50

सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक या उससे ज़्यादा का रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने 264 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. इसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं.

सबसे अधिक रन

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में 34,357 रन बनाए हैं. सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है.

सबसे अधिक चौके

मैदान में चौके लगाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. उन्होंने 664 मैचों की 782 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4076 से ज्यादा चौके लगाए हैं.

सबसे ज़्यादा मैच

अपने 24 साल के करियर में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने अपने करियर में 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस उपलब्धि में विराट कोहली (500 मैच) भी उनके काफी दूर हैं.

सबसे अधिक टेस्ट मैच

सचिन तेंदुलकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि, आजकल टेस्ट मैच अधिक नहीं खेले जाते हैं. लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब तक 187 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

Tags:    

Similar News