कड़े मुकाबले में 12 रन से जीता कनाडा, 125 रनों पर सिमटी आयलैंड

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 के शनिवार को खेले गए मुकाबले में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रनों से हरा दिया.

Update: 2024-06-08 15:40 GMT

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 के शनिवार को खेले गए कनाडा और आयरलैंड के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, जेरेमी गॉर्डन और डिलन हेलिगर के शानदार प्रदर्शन की वजह से कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हरा दिया.

आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए. टीम की तरफ से निकोलस किरटन ने 35 गेंदों पर 49 रन और श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. वहीं, आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने दो-दो विकेट झटके और मार्क अडायर और डेलानी ने एक-एक विकेट झटके.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी. आयरलैंड की तरफ से मार्क अडायर ने 34 रन और जॉर्ज डॉकरेल ने 30 रन बनाए. बाकी के बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर टिक नहीं सके. कनाडा की तरफ से जेरेमी गॉर्डन और डिलन हेइलिगर दो-दो विकेट लिए।

कनाडा ने टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वहीं, आयरलैंड अब ग्रुप ए में अपने दोनों मैच हार चुका है.

Tags:    

Similar News