सट्टेबाजी ऐप कांड में मशहूर हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने कसा शिकंजा

ईडी ने 1एक्सबेट सट्टेबाजी ऐप मनी लॉन्ड्रिंग केस में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को तलब किया। पूछताछ के बाद बड़े खुलासे संभव।;

Update: 2025-09-16 08:03 GMT

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1एक्सबेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज कर दी है। इस सिलसिले में ईडी ने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (39), युवराज सिंह (43) और अभिनेता सोनू सूद (52) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

कब बुलाए गए बड़े नाम?

एजेंसी ने जानकारी दी है कि उथप्पा को 22 सितंबर, युवराज को 23 सितंबर और सोनू सूद को 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी से मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे।

पहले भी कई हस्तियां जांच के घेरे में

ईडी ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की थी। इसी मामले में सोमवार को पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया गया। सूत्रों के अनुसार, बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा समन मिलने के बाद ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। वहीं, 1एक्सबेट की भारत में ब्रांड एंबेसडर और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला तय तिथि पर एजेंसी के सामने हाज़िर नहीं हुईं।

क्या है मामला?

यह मामला एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है, जिस पर आरोप है कि उसने करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा और टैक्स चोरी की है। कहा जा रहा है कि इस ऐप ने कई निवेशकों और आम लोगों को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाया।

कंपनी का पक्ष

कंपनी का दावा है कि 1एक्सबेट एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बेटिंग ब्रांड है, जो पिछले 18 वर्षों से सक्रिय है। इसके अनुसार, ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है और लाखों यूजर्स इसे इस्तेमाल करते हैं।

ईडी की इस जांच में लगातार कई नामचीन चेहरे सामने आ रहे हैं क्रिकेटर हों या अभिनेता। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि पूछताछ के बाद जांच किस दिशा में बढ़ती है और क्या नए खुलासे होते हैं।

Tags:    

Similar News