विश्व विजेता इंडियन टीम को BCCI ने बनाया अरबपति, वानखेड़े स्टेडियम में भव्य सम्मान

स्टेडियम के अन्दर खचाखच भरी भीड़ ने भी जोर शोर से नारे लगा कर टीम इंडिया को जीत का सम्मान दिया.;

Update: 2024-07-04 19:20 GMT

Team India Wankhede Stadium: भारतीय क्रिकेट टीम यानी ICC T20 वर्ल्ड कप की विश्वविजेता टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास वेल्कोम मिला. मुंबई में पहले लाखों लोगों के हुजूम ने विक्ट्री परेड में टीम इंडिया का स्वागत किया और फिर स्टेडियम के अन्दर खचाखच भरी भीड़ ने भी जोर शोर से नारे लगा कर टीम इंडिया को जीत का सम्मान दिया.


BCCI ने टीम इंडिया को दिया सवा सौ करोड़ का चेक 

टीम इंडिया का मुंबई में भव्य स्वागत के बाद वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में BCCI की तरफ से टीम इंडिया को 125 करोड़ रूपये की इनाम राशी का चेक दिया गया.  

अपने प्रशंसकों के बीच पहुँच कर टीम इंडिया के खिलाडियों ने भी उनके सम्मान में अपने दोनों हाथ उठा कर अभिवादन स्वीकार किया और फिर डीके की तेज धुन पर जम कर डांस किया. मस्ती के इस डांस में न कोई छोटा न कोई बड़ा. न कोई सीनियर न कोई जूनियर. 



हार्दिक पंड्या ने विक्ट्री परेड पर खुद की रील बनाते हुए 'X' पोस्ट करते हुए लिखा कि बारिश के बावजूद इंतनी भार संख्या में हमारे स्वागत के लिए खड़े रहे, ये कभी न भूलने वाला पल है.

Tags:    

Similar News