वानखेड़े में रन चेज करना आसान नहीं, भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अब पूरा दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर है।;
India New Zealand Mumbai Test Match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। पिछले दो मैच में जीत के बाद कीवी टीम के हौसले बुलंद है। इस स्टेडियम में रनचेज करना आसान नहीं रहा है। सिर्फ एक बार 100 से अधिक रन का टारगेट चेज हो पाया है। ऐसी सूरत में भारतीय बल्लेबाजों(Team India Batsman) को दम दिखाना होगा।दूसरे दिन खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड की टीम में 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे। अभी एक विकेट बचा हुआ है। इस तरह से लीड 143 रन की है। भारत के सामने पहली चुनौती एक विकेट के साथ न्यूजीलैंड की पारी को रोकना है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 263 रन बनाया था। इस लिहाज से भारतीय टीम को 28 रन की लीड मिली थी।
रन चेज आसान नहीं
ओपनर्स पर जिम्मेदारी अधिक