IND vs AUS: दूसरी पारी में जमकर गरजा यशस्वी का बल्ला, हर शतक है खास

Perth Test: भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का बल्ला खामोश रहा। लेकिन दूसरी पारी में जम कर गरजा।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-24 07:05 GMT

India Australia Test Series 2024:  पर्थ टेस्ट के पहले दिन जब यशस्वी जायसवाल जब क्रीज पर उतरे तो उम्मीदें बहुत बड़ी थीं। उनसे क्रिकेट के फैंस को शतक लगाने की आशा थी। लेकिन उन्होंने बुरी तरह निराश किया। लेकिन क्रिकेट फैंस की निराशा अब पानी की भांप की तरह बनकर उड़ चुकी है। दरअसल दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का बल्ला बोला और खूब बोला। जायसवाल ने ना सिर्फ शतक ठोंका बल्कि 161 रन का योगदान दे टीम इंडिया को 355 रन की बढ़त भी दिलाई। उनका यह शतक यूं ही नहीं खास है। जब जब विपक्षी टीम के खिलाफ शतक ठोंका है तब तब कमाल हुआ है। 

32 साल पहले की वो कहानी

32 साल पहले 17 साल के सचिन तेंदुलकर पुराने WACA मैदान पर एक ऐसे ट्रैक पर शतक बनाकर वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध हो गए थे, जिसमें सांप जैसी दरारें थीं और पिछले दो दिनों में, जायसवाल (141 बल्लेबाजी, 264 गेंद) ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि वह अगले डेढ़ दशक तक भारतीय बल्लेबाजी के मशाल वाहक बनने के लिए यहां हैं।22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 12 चौके और तीन छक्के लगाए हैं और वर्तमान में उनके साथ देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 25) हैं।और सुनील गावस्कर और तेंदुलकर की तरह ही, 'मुंबई स्कूल ऑफ बैट्समैनशिप' के नवीनतम बल्लेबाज़ी सनसनी ने रनों के लिए अपनी तीव्र भूख दिखाई है, और धीरे-धीरे एक और 'डैडी हंड्रेड' की ओर बढ़ रहे हैं।

हर शतक यूं है खास

  • 297 गेंद पर 161 रन जिनमें 15 चौका तीन छक्का शामिल।करियर का चौथा शतक
  • जब भी शतक बनाया 150 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे।
  • पहला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल बनाया, डोमनिका टेस्ट में डेब्यू कर 171 रन
  • 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट 209 रन की पारी
  • 2024 में ही राजकोट टेस्ट में इंग्लैंज के खिलाफ नाबाद 214 रन
  • पिछले तीन टेस्ट में लगाए गए शतक से टीम को जीत मिली थी
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत

कमाल का खेल खेला
जायसवाल ने जोश हेज़लवुड (16 ओवर में 0/23) द्वारा फेंकी गई बाउंसर पर खूबसूरती से रैंप शॉट लगाकर अपना चौथा टेस्ट शतक और मेजबान देश में पहला शतक पूरा किया। अपने दुबले-पतले लेकिन मज़बूत बाइसेप्स दिखाने से पहले उन्होंने हाथ ऊपर करके और भगवान के प्रति आभार जताते हुए जश्न मनाया।छक्के ने यह भी सुनिश्चित किया कि जयसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने 1986 में सिडनी में सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत द्वारा बनाए गए 191 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

राहुल, जिन्होंने दूसरे दिन अपनी सबसे कॉम्पैक्ट डिफेंसिव पारी खेली, कूकाबुरा गेंद के 60 से अधिक ओवर पुराने होने और पिच से बाहर शायद ही कुछ करने के कारण कुछ तेज़ी से रन बनाने पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे थे, जो काफी सपाट हो गई थी।मिशेल स्टार्क की कुछ ओवरपिच गेंदों ने उन्हें कुछ रन दिलाए, लेकिन शतक बनाने का मौका नहीं मिला। जब वे 200 रन जोड़ने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गए, तो राहुल ने स्टार्क की एक गेंद को एंगल्ड इन किया और एलेक्स कैरी ने उसे नीचे से पकड़ लिया।

Tags:    

Similar News