भारत-पाक मैच रद्द, पॉइंट्स पर तकरार से 'लीजेंड्स' टूर्नामेंट में बवाल

भारत ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक से खेलने से इनकार किया। पाकिस्तान ने अंक बांटने से मना किया, WCL में विवाद गहराया।;

Update: 2025-07-22 05:53 GMT

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत चैंपियंस के साथ अंक साझा करने से इनकार कर दिया। दरअसल, पिछले रविवार (बर्मिंघम) में प्रस्तावित यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत की ओर से अचानक वापस ले लिया गया था, जिसके कारण आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा।

भारत के दिग्गजों ने किया नाम वापस

खबरों के अनुसार, भारत की ओर से कप्तान युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे बड़े नामों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलने से इनकार कर दिया। यह मैच भारत की खिताबी रक्षा की शुरुआत माना जा रहा था।मैच रद्द होने के कुछ ही घंटे बाद, WCL ने एक आधिकारिक माफीनामा जारी किया जिसमें कहा गया कि वे "अनजाने में भारतीय खिलाड़ियों को असहज स्थिति में डालने के लिए खेद जताते हैं।"

ऑपरेशन सिंदूर और पुलवामा का असर

भारतीय खिलाड़ियों के इस फैसले के पीछे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि को अहम माना जा रहा है। इन घटनाओं के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हीं हालातों को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से मना कर दिया।

पाकिस्तान को चाहिए पूरे अंक

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, WCL ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को बताया कि वे आयोजक होने के नाते इस मुकाबले का आयोजन नहीं कर सके। WCL सूत्रों ने कहा भारत चैंपियंस टीम दोषी नहीं है, लेकिन पाकिस्तान चैंपियंस अंक साझा करने को तैयार नहीं हैं क्योंकि उनका कहना है कि पीछे भारत हटा, वे नहीं।

पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा कि, "अगर हम फाइनल में पहुंचे, तो उस वक्त फैसले लिए जाएंगे। लेकिन इस मैच के दो अंक हमें मिलने चाहिए क्योंकि भारत ने खेलने से इनकार किया, और नियमों के मुताबिक ये अंक हमें मिलने चाहिए।"

टूर्नामेंट में आगे क्या?

पाकिस्तान, जो पिछले सीज़न में उपविजेता रहा था, ने इस बार की शुरुआत इंग्लैंड को पांच रनों से हराकर की है। अब उनका अगला मुकाबला शुक्रवार को साउथ अफ्रीका से होगा। वहीं भारत मंगलवार को इसी टीम के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाक मैच रद्द होने से टूर्नामेंट में विवाद की स्थिति बन गई है। खिलाड़ियों के इनकार और कूटनीतिक माहौल ने इस मुकाबले को खेल से आगे खींच लिया है, जहां अब राजनीति और सम्मान का पहलू भारी दिख रहा है।

Tags:    

Similar News