T20 World Cup 2026: रिंकू-तिलक को मौका, गिल बाहर, 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर उपकप्तान बने हैं, जबकि शुभमन गिल टीम से बाहर हैं।
T20 World Cup 2026 Team India: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 20 दिसंबर (शनिवार) को कर दिया गया है। मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में चयनकर्ताओं की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा की गई। इस मौके पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहे।
टीम इंडिया की कप्तानी इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) करेंगे, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में जगह नहीं मिली, जो चयन की सबसे बड़ी चर्चा रही।भारत-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 20 मार्च 2026 को खेला जाएगा।डिफेंडिंग चैंपियन भारत को ग्रुप-A में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA),नामीबिया,नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं।
चार अलग-अलग मैदानों पर खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया अपने ग्रुप मुकाबले चार अलग-अलग स्टेडियमों में खेलेगी।
भारतीय टीम के मैच इन मैदानों पर होंगे—
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा,ईशान किशन।
भारत के ग्रुप मैचों का शेड्यूल (मुख्य मुकाबले)
7 फरवरी 2026 – भारत vs USA, मुंबई
12 फरवरी 2026 – भारत vs नामीबिया, दिल्ली
15 फरवरी 2026 – भारत vs पाकिस्तान, कोलंबो
18 फरवरी 2026 – भारत vs नीदरलैंड्स, अहमदाबाद
इसके बाद टूर्नामेंट में सुपर-8, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
चयन को लेकर चर्चाएं तेज
शुभमन गिल का बाहर होना, सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपना और युवा खिलाड़ियों जैसे रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा पर भरोसा किया है। इन सभी फैसलों ने टीम चयन को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं। अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि यह टीम वर्ल्ड कप में अपने खिताब का बचाव कैसे करती है।