लॉर्ड्स में भारत के हाथ से फिसला मुट्ठी में आया मैच, तीसरे टेस्ट में हार, आखिर तक जूझे जाडेजा
लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए भारत को 193 रन बनाने थे, लेकिन टॉप ऑर्डर दगा दे गया। पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से जाडेजा भारत को जीत की देहरी तक ले भी आए थे। लेकिन 22 रन से मैच हाथ से निकल गया। सिर्फ जाडेजा ही एक तरफ से खूंटा गाड़े रहे।;
टीम इंडिया ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मुट्ठी में आया हुआ मैच गंवा दिया। तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए जरूरी 193 रन भारत नहीं बना सका और इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 22 रन से जी लिया। सिर्फ रविंद्र जाडेजा एक छोर से योद्धा की तरह डटे रहे और भारत की दूसरी पारी में इकलौता अर्धशतक जड़ा। वह 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
जाडेजा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारियां भी कीं, लेकिन उनकी कोशिशें भारत को जीत नहीं दिला सकीं। जैसे आठवें विकेट के लिए रविंद्र जाडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर करीब 15 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया, वरना एक समय भारत के 7 विकेट 82 रन पर गिर गए थे।
जाडेजा और नीतीश के बीच की उस साझेदारी की बदौलत भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार किया। लेकिन जैसे ही ये जोड़ी जमती दिख रही थी, तभी लंच से ठीक पहले नीतीश रेड्डी को क्रिस वोक्स ने विकेट के पीछे लपकवाकर भारत को तगड़ा झटका दे दिया। नीतीश ने 53 गेंद पर 13 रन बनाए।
लंच के बाद भी भारत ने संघर्ष की कोशिश की। जाडेजा और बुमराह की जोड़ी ने धीरे-धीरे टारगेट तक पहुंचने की कोशिश की। दोनों के बीच नवें विकेट के लिए 21 ओवर में 35 रन की पार्टनरशिप हुई। जब यह जोड़ी विकेट पर टिकती हुई दिख रही थी, तभी बेन स्ट्रोक्स की एक शॉर्टपिच गेंद पर बुमराह कैच उछाल बैठे। बुमराह ने 54 गेंदों पर 5 रन बनाए। वह 108 मिनट तक विकेट पर टिके रहे।
निचले क्रम के बल्लेबाजों पर विकेट पर टिके रहने की कितनी बड़ी जिम्मेदारी थी, इसे इसी से समझ सकते हैं कि 11वें नंबर के बल्लेबाज सिराज ने 18 गेंदों के बाद पहला रन बनाया। वह 30 गेंदों पर 4 रन बनाकर बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। उन्होंने बशीर की गेंद को प्लेड किया लेकिन गेंद लुढ़कते हुए उनके विकेट से जा लगी और गिल्ली गिर गई। इसी के साथ भारत की मुट्ठी में आता मैच हाथ से निकल गया।
लॉर्ड्स में दोनों टीमों का स्कोर बोर्ड
इंग्लैंड- पहली पारी- 387/10, दूसरी पारी- 192/10
भारत -पहली पारी - 387/10, दूसरी पारी- 170/10