संन्यास, सिडनी टेस्ट से बाहर रहने की वजह, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Sydney Test Match: रोहित शर्मा ने बताया कि वो सिडनी मैच से क्यों बाहर रहे। इसके साथ ही रिटायरमेंट के बारे में भी बताया।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-04 03:00 GMT

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी (Sydney Test Match) में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं कर रहे हैं। तीन जनवरी को जब मैच के लिए टॉस हुआ तो उस समय जसप्रीत बुमराह मौजूद थे। इससे तस्वीर साफ हो गई कि रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अब तरह तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास लेने वाले हैं। दरअसल सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि मेलबर्न में हमने रोहित को आखिरी बार टेस्ट खेलते हुए देख लिया। अब इस मामले पर रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने Star Sports पर अपनी भावना का ना सिर्फ इजहार किया बल्कि विस्तार से सिडनी टेस्ट मैच और आगे की योजना पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पहली बात तो ये कि वो फिलहाल क्रिकेट नहीं छोड़ रहे हैं, वो जल्द रिटायर होने वाले नहीं है। उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच से हटने का फैसला सिर्फ रन की वजह से लिया क्योंकि रन नहीं बन पा रहे थे। वो कड़ी मेहनत और कमबैक करेंगे। यह बात सही है कि इस समय रन नहीं बन रहे हैं। लेकिन इस बात कोई कैसे कह सकता है कि पांच महीने बाद वो रन नहीं बना सकेंगे या रन नहीं बनेंगे।

रोहित शर्मा ने कहा कि जहां तक बात रिटायरमेंट की बात है तो संन्यास या इस फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है। अब लैपटॉप, पेन या माइक वाला कोई शख्स क्या कहता या बोलता है उससे फर्क नहीं पड़ता है। कोई दूसरा उनके बारे में फैसला नहीं कर सकता है। वो परिपक्व हैं और उन्हें पता है कि क्या कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि सिडनी टेस्ट नहीं खेलने के बारे में उन्होंने खुद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजीक अगरकर को दी थी। उन्होंने दोनों को बताया कि सिडनी का मैच बेहद अहम है, लिहाजा उनकी यह भावना थी कि वैसे खिलाड़ी (India Australia Test Series) इस मैच को खेलें जो बेहतर फॉर्म में हैं। सिडनी में आकर ही फैसला लिया कि इस मैच का हिस्सा नहीं बनना है।

Tags:    

Similar News