U19 Asia Cup: पाकिस्तान ने जीता खिताब, भारत ने नकवी से मेडल लेने से किया इनकार

मोहसिन नक़वी इससे पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। पिछले सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ियों ने ACC प्रमुख से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था।

Update: 2025-12-22 03:54 GMT
Click the Play button to listen to article

दुबई में रविवार को खेले गए U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय खिलाड़ियों ने नजरअंदाज़ किया।

फाइनल में पाकिस्तान का दबदबा

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 347 रन बनाए। इस विशाल स्कोर की नींव ओपनर समीर मिन्हास ने रखी, जिन्होंने 172 रनों की शानदार पारी खेली। भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक शुरुआत दी, लेकिन भारतीय पारी जल्द ही बिखर गई। आखिरकार भारत सिर्फ 156 रनों पर ऑल आउट हो गया। पाकिस्तान ने 191 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और U19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में अलग रुख

मोहसिन नक़वी मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेडल दिए और कप्तान फरहान यूसुफ को ट्रॉफी सौंपी। नक़वी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ जश्न मनाते हुए तस्वीरें भी खिंचवाईं। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने नक़वी के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया और एक अन्य अधिकारी से अपने मेडल प्राप्त किए। इस घटना ने फाइनल के बाद चर्चा का विषय बना दिया।

नकवी का विवादित इतिहास

मोहसिन नक़वी इससे पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। पिछले सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ियों ने ACC प्रमुख से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था, जिसके बाद नक़वी को ट्रॉफी अपने पास ले जानी पड़ी थी। अब U19 एशिया कप में पाकिस्तान को ट्रॉफी देने के बाद यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है। नक़वी की एशिया कप की मेज़बानी और नियंत्रण को लेकर विवाद लगातार जारी है।

फाइनल के बाद सोशल मीडिया रिएक्शन

मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नक़वी के साथ विक्ट्री लैप लगाई और इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं। यह फाइनल और नक़वी की उपस्थिति क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है।

Tags:    

Similar News