झज्जर से आया भूकंप का झटका, दिल्ली-NCR में 10 सेकेंड तक कंपन

सुबह 9:04 पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। झज्जर था केंद्र, तीव्रता 4.4 रही। दहशत में लोग घरों-दफ्तरों से बाहर निकले।;

Update: 2025-07-10 04:47 GMT

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 9 बजकर 4 मिनट पर अचानक जमीन कांपी और लोगों में हड़कंप मच गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई। झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र झज्जर, हरियाणा

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का एपिसेंटर झज्जर, हरियाणा में था, जो दिल्ली से लगभग 51 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। भूकंप की गहराई 10 किमी थी।

किन इलाकों में महसूस हुए झटके

भूकंप के झटकों का दायरा काफी बड़ा रहा और दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी यह महसूस किया गया। झटकों से कई बहुमंजिला इमारतें कांपीं और लोग घबराकर अपने दफ्तरों व घरों से बाहर निकल आए।

Full View

प्रभावित क्षेत्र:

दिल्ली-NCR: दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद

हरियाणा: झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत, बहादुरगढ़, जींद

उत्तर प्रदेश: मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली, हापुड़, अलीगढ़

कोई नुकसान नहीं

अब तक की जानकारी के अनुसार, किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का समय ऐसा था जब अधिकतर लोग ऑफिस जा रहे थे या पहले से ही दफ्तर में मौजूद थे, जिससे कई जगहों पर दहशत का माहौल देखा गया।

भूकंप से जुड़ी जानकारी

तारीख: 10 जुलाई 2025

समय: 09:04:50 IST

तीव्रता: 4.4 रिक्टर स्केल

गहराई: 10 किमी

अक्षांश: 28.63° N

देशांतर: 76.68° E

क्षेत्र: झज्जर, हरियाणा

दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र (Seismic Zone IV) में आता है, जहां इस तरह के मध्यम तीव्रता वाले भूकंप सामान्य हैं। हालांकि, यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि इस क्षेत्र को भविष्य में बड़े भूकंपों से बचाने के लिए सुरक्षा मानकों, भवन संरचना नियमों और आपातकालीन जागरूकता को और मजबूत किए जाने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News