दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Delhi building collapse: दमकल विभाग का कहना है कि ढही हुई इमारत करीब 30 से 35 गज की थी. हालांकि, हादसे की सही वजह का अभी पता नहीं चल सका है.;

Update: 2025-07-12 03:53 GMT

Welcome building accident: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जनता मजदूर कॉलोनी की एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब इमारत के अंदर कई लोग मौजूद थे. दमकल विभाग के अनुसार, हादसे में करीब 12 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 6 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब भी 5-6 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है.

रेस्क्यू में दिक्कत

जनता मजदूर कॉलोनी घनी आबादी वाला इलाका है और वहां की गलियां बहुत संकरी हैं. इस वजह से दमकल और राहत दल को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां और स्थानीय पुलिस तैनात हैं.

वजह साफ नहीं

दमकल विभाग का कहना है कि ढही हुई इमारत करीब 30 से 35 गज की थी. हालांकि, हादसे की सही वजह का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान है कि इमारत काफी जर्जर थी और इसी कारण यह अचानक गिर गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. आसपास के लोग भी अपनी-अपनी इमारतों की हालत को लेकर चिंतित हैं. प्रशासन ने आसपास की इमारतों की जांच शुरू कर दी है.

अप्रैल में हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे पहले अप्रैल 2025 में भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी. उस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए थे और चार लोगों की मौत हो गई थी.

Tags:    

Similar News