करप्शन को छोड़ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की तयारी में 'आप'
आम आदमी पार्टी ने रणनीति के तहत दिल्ली में हो रही आपराधिक घटनाओं को जोरशोर से उठाना शुरू कर दिया है. हर अपराधिक घटनाओं पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछे जा रहे हैं क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है.
AAP's Election Strategy : आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए भ्रष्टाचार की जगह कानून-व्यवस्था को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस बार दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और सुरक्षा से जुड़े मामलों को उठाकर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने की तैयारी में है। सबसे बड़ी बात कि एक ओर तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर एक रैली में पानी फेंका गया, जिसे आप ने पहले रो एसिड अटैक बताया. फिर मुख्यमंत्री पर हमला करार देते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की आगामी चुनावी रणनीति का केंद्र कानून-व्यवस्था को बनाना, एक सोच-समझकर उठाया गया कदम है। इसके पीछे मुख्य कारण निम्नलिखित हैं:
दिल्ली का ये नक्शा दिखाता है कि अमित शाह जी अपने घर के 30 km के दायरे में भी सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं। आख़िर लोग सुरक्षा के लिए कहाँ जायें? https://t.co/2RK68LRjvz pic.twitter.com/DNZRDfxzrm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 28, 2024
अमित शाह जी अगर हिम्मत है तो...
— AAP (@AamAadmiParty) December 1, 2024
👉 दिल्ली के गैंगस्टरों और गुंडों को गिरफ्तार करके दिखाइये
👉 महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों को गिरफ्तार करके दिखाइये
👉 मुझपर हमला कराकर और मेरे MLA को गिरफ्तार करके क्या दिल्ली के लोग सुरक्षित हो जायेंगे?@ArvindKejriwal… pic.twitter.com/clrncIFSWv