यूपी में SIR की डेडलाइन 15 दिन बढ़ी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात और अंडमान-निकोबार को भी मिला समय
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने तथा शुद्ध मतदाता सूची को बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से दो सप्ताह का समय और बढ़ाने का अनुरोध किया गया था।
यूपी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ( SIR) की डेडलाइन 15 दिन बढ़ा दी गई है।निर्वाचन आयोग द्वारा आधिकारिक रूप से राज्यों की नई तारीखों की घोषणा की। यूपी में एसआईआर के तहत हटाए गए नामों की दोबारा जाँच के लिए के लिए निर्वाचन आयोग से समय मांगा था।अब 26 जनवरी तक गणना की अवधि निर्धारित की गई है जबकि 31 जनवरी को ड्राफ्ट का प्रकाशन होगा।उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा 15 दिन की छूट देने के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात और अंडमान निकोबार में भी एसआईआर की डेडलाइन बढ़ाई गई है।
15 दिन बढ़ी यूपी की एसआईआर डेडलाइन-
उत्तर प्रदेश में SIR की डेडलाइन 15 दिन बढ़ा दी गई है।निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नई तिथि के अनुसार अब यूपी में गणना की अवधि 15 दिन बढ़ाते हुए इसे 26 जनवरी कर दिया गया है जबकि अब ड्राफ्ट का प्रकाशन 31 जनवरी को होगा। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से समय बढ़ाने की माँग की गई थी। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने तथा शुद्ध मतदाता सूची को बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से दो सप्ताह का समय और बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि इस अवधि में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मृतक, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं के नाम की दोबारा जाँच करायी जाएगी ।
निर्वाचन आयोग ने यूपी के लिए पहले से घोषित तिथियों को 15 दिन बढ़ाते हुए संशोधित तिथियां जारी कर दी हैं।संशोधित तिथियों के अनुसार 26 दिसम्बर तक गणना अवधि निर्धारित की गई है। निर्वाचन नामावलियों का प्रकाशन अब 31 दिसंबर को होगा। इसी के साथ दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि भी बधाई गई है और अब यह 31 दिसम्बर से 30 जनवरी तक निर्धारित की गई है।वहीं 31 दिसंबर, से 21 फरवरी तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब अगले साल 28 फरवरी को किया जाएगा।
यूपी में 15 करोड़ मतदाताओं का हो रहा है एसआईआर-
यूपी में 15.44 करोड़ मतदाताओं का एसआईआर होना है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क़रीब 18.48 प्रतिशत नामों का दोबारा सत्यापन होना है।इनमें हटाए गए नामों में मृतक, स्थाई रूप से स्थानांतरित और दो जगह नाम दर्ज़ मतदाताओं के नाम हैं।इसलिए आयोग इस बात की दोबारा जाँच करना चाहता है जिससे कोई ग़लत नाम न कटे।पिछले दिनों आयोग की समीक्षा बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी।तभी से यह माना जा रहा है कि अतिरिक्त समय मिल सकता है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिल नाडु और गुजरात को भी मिला समय-
निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार में फॉर्म जमा करने की तारीख 7 दिन बढ़ाई है।यानि यहाँ गणना अब 18 दिसंबर तक होगी जबकि मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा।जबकि तमिल नाडु और गुजरात में 3 दिन तारीख बढ़ाई है जहाँ 14 दिसंबर तक गणना होगी और ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 19 दिसंबर को होगा।